आदित्यन ने रचा कीर्तिमान

जबलपुर दर्पण। संस्कारधानी के आदित्यन जो कि श्रीमती सीमा राजपूत के सुपुत्र है उन्हें मुंबई आईएफपी (इंडियन फ़िल्म प्रोजेक्ट) सीज़न 14 में अपने समूह के साथ अपने मूल पॉप ट्रैक गीत आरजू अनसुना के लिए देश की कई मशहूर स्टार हस्तियों की गरिमामयी उपस्थिति में प्रथम पुरस्कार से नबाज़ा गया वही पहली रैंक की चमचमाती प्लेटिनम ट्राफी ग्रहण करने का सौभाग्य मिला। *आईएफपी एक रचनात्मक कला और संस्कृति से जुड़ा हुआ विश्व का अग्रणी महोत्सव है जो इस वर्ष 12 से 13 अक्टूबर तक मुंबई में धूमधाम से मनाया गया। आदित्यन को उनकी इस शानदार कामयाबी के लिए नगर व अजय सत्य प्रकाश होम्स तिलहरी वासियों ने हर्ष प्रकट कर बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। आदित्यन के गीत का यू ट्यूब में पॉप प्लेटिनम ट्रैक ऑफ द ईयर आरजू अनसुना सर्च करके इसका भरपूर आनंद लेने का आग्रह किया है