शक्ति भवन विखंडन के विरोध में आप का प्रदर्शन

जबलपुर दर्पण। आम आदमी पार्टी जबलपुर इकाई द्वारा प्रदेश संगठन मंत्री डॉ मुकेश जयसवाल के नतेरव में जिला अध्यक्ष मनोहर लाल की उपस्थिति में मध्यप्रदेश प्रदेश शक्ति भवन के विखंडन के विरोध में एक दिवसीय सांकेतिक विरोध प्रदर्शन शक्ति भवन मुख्यालय गेट पर किया गया। प्रदेश संगठन मंत्री ने कहा शक्ति भवन की ताकत किसी भी स्थिति में कम नही होने देंगे। प्रदेश संगठन मंत्री डॉ मुकेश जायसवाल ने बताया कि प्रदेश के जनप्रतिनिधि की सांठगांठ है एक पार्टी बिकती है तो दूसरी पार्टी खरीदती है खरीद फरोख की राजनीति के चलते जबलपुर की जनता की साथ विश्वासघात किया जा रहा है कोई भी जनप्रतिनिधि जबलपुर की समस्याओं को सांसद या विधानसभा में नहीं उठा रहा है।
इस अवसर पर बृजेश चतुर्वेदी, मयंक राज, अंकित गोस्वामी, बेहोश उतरी जगदीश विश्वकर्मा मदन शर्मा सुशील खरे हरीश श्रीवास्तव महावीर जैन मनोज गुप्ता उपस्थित रहे।



