गांव में तेंदुआ की मूमेंट से बनी दहशत,15 दिनों से गांव में भय का माहौल, वन विभाग लगा सर्चिंग में

मनीष श्रीवास जबलपुर दर्पण । जबलपुर जिले की जनपद मझौली क्षेत्र के ग्राम डुंगरिया में विगत कुछ दिन से लगातार तेंदुआ (चीता ) शिकार कर रहा है। जिससे लगे आसपास के गांवों में दहशत और डर का माहौल फैला हुआ है । विगत 15 दिनों से इन इन क्षेत्रों में नज़र आया वन प्राणी – मझौली वन परिक्षेत्र के ग्राम रोसरा, जोली, खंदिया, डुंगरिया सहित गौरहा, मौसाम में दिखाई देने के बाद वन विभाग की टीम ने डेरा डाल कर सर्चिंग में लगीं हुई हैं। लेकिन लगा तार वह मवेशियों के शिकार कर उन्हें मौत के घाट उतार देने से ग्रामीण क्षेत्र में भय का माहौल अधिक बना हुआ हैं।
इस दौरान ग्राम डुंगरिया निवासी चेतराम काछी की लाल रंग की गाय का शिकार तीन दिन पहले तेंदुआ ने किया था। दो दिन पहले ही एक छोटी बछिया का शिकार कर जंगल की ओर भाग गया। अभी गांवों में धान की फसल लगीं हुई हैं और उसकी कटाई का समय नज़दीक आने के कारण किसान खेतों में आनेजाने से डर रहे हैं।
इस भय वातावरण को दूर करने के लिए ग्राम वासियों ने जिला प्रशासन गुहार लगाई है कि यहां वन विभाग की टीम ध्यान नहीं दे रहा है। और गांव में तेंदुआ मूमेंट कर शाम को नज़र आ रहा हैं। पर वन विभाग की टीम को सही लोकेशन नहीं मिल पा रही हैं।
गांव के कुछ लोगों ने सीधे वन विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कोई बड़ी दुर्घटना हुई तो इसकी पूरी जिम्मेदार जिला प्रशासन और वन विभाग जिम्मेदार होगा ।
शीघ्र ही वन विभाग की टीम अधिक मात्रा में भेज कर निरीक्षण कराए और अधिक मात्रा में पिंजरा लगा कर उसे पकड़ कर भय मुक्त कराए।



