केन्द्रीय जेल में परिरूद्ध बंदियों के हितार्थ विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

जबलपुर दर्पण। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के तत्वाधान में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मनीष सिंह ठाकुर, जिला विधिक सहायता अधिकारी मोहम्मद जिलानी तथा 41 विचाराधीन बंदियों एवं 31 दण्डित बंदियों सहित कुल 72 बंदियों की उपस्थिति में बसंत पंचमी के अवसर पर बंदियों के हितार्थ विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्रारंभ सर्वप्रथम मॉं सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं वंदना के साथ हुआ। जेल अधीक्षक अखिलेश तोमर द्वारा जबलपुर जेल की एतिहासिक पृष्ठभूमि से अवगत कराते हुए, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की स्मृति को संजोए हुए प्रांगण को आमजन के अवलोकन हेतु प्रत्येक शनिवार एवं रविवार प्रातः 10.00 से 02.00 बजे तक खोले जाने के संबंध में जानकारी दी गई तथा केन्द्रीय जेल जबलपुर में मध्यप्रदेश भोज विश्वविद्यालय के शिक्षण केन्द्र की स्थापना की जानकारी दी गई। साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सतत् रूप से लगाये जा रहे शिविरों हेतु मान्नीय सचिव महोदय का आभार प्रदर्शित किया गया। जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री मोहम्मद जिलानी द्वारा शिविर के आयोजन का महत्व एवं निःशुल्क विधिक सहायता संबंधी जानकारी दी गई। आभार प्रदर्शन उप जेल अधीक्षक मदन कमलेश द्वारा किया गया।



