दहेज लोभी दूल्हे ने शादी से किया इनकार:वधू पक्ष ने दर्ज कराई f.i.r

दूल्हे को 15 लाख की डिमांड करना पडा भारी:वधू पक्ष ने दहेज सरूप,बैंककर्मी दूल्हे सहित 7 लोगों को कराई हवालात की व्यवस्था
जबलपुर दर्पण नगर संवाददाता। जबलपुर जिले की पनागर तहसील के अंतर्गत पनागर नगर से बारात आने के पहले ही लड़की पक्ष को पनागर थाने में आकर लड़के पक्ष की दहेज की मांग को लेकर शिकायत करनी पड़ी। यह है मामला: विश्वकर्मा परिवार अपनी लाडली परी की शादी की व्यवस्था में लगे थे तीन दिन बाद उसकी बारात आना थी तभी अचानक यूको बैंक कर्मी दूल्हा 15 लाख रुपए की डिमांड लड़की पक्ष पर रख दी, दूल्हे राजा ने जिद कर ली 15 लाख रुपए दो तभी घोड़ी चढूंगा वरना नहीं,वधू पक्ष ने दुल्हे राजा से काफी मिन्नतें की व समाज के लोगों ने भी समझाने का प्रयास किया,परिवार को यह पता था कि पनागर थाने की सीढ़ियां चढ़ने से दुल्हन के मेंहदी लगे हाथ सूने रह जाएंगे,इन सब की परवाह न करते हुए पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी पनागर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हेमराज विश्वकर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी भतीजी का विवाह यूको बैंक में कार्यरत अभिषेक के साथ तय हुआ था। तीन दिन बाद बारात आनी थी, सगाई होने के बाद से अभिषेक व उसके परिजनों ने दहेज में बड़ी डिमांड करना शुरू कर दी। पहले रिश्तेदारों ने इसमें हस्तक्षेप का प्रयास किया, लेकिन दूल्हा 15 लाख रुपए और कार के लिए अड़ गया। इस संबंध में पिछले हफ्ते हुई बातचीत के दौरान लड़की के पिता ने कहा कि रिश्ता तय होते वक्त इस तरह की कोई बात नहीं हुई थी,तो अभिषेक के घर वालों ने रिश्ता तोड़ दिया और कह दिया कि लड़का बैंक में सर्विस करता है इसलिए मांग पूरी करना पड़ेगी वरना अब बारात नहीं आएगी। बेटी के विवाह की सारी तैयारियां कर चुके थे तब जा कर विश्वकर्मा परिवार ने परेशान होकर वर पक्ष के खिलाफ पनागर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस का कहना है कि मामले में 7 लोगों की नामजद शिकायत की गई है। जिन पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।



