जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
क्यों नहीं हो रहा ग्रीष्म कालीन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

जबलपुर दर्पण। कॉग्रेस जिला उपाध्यक्ष सुशील जसेले एवं वरिष्ठ कॉंग्रेस नेता कुलदीप सिह गिल ने अपनी जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है म.प्र . शासन खेल विभाग द्वारा हर वर्ष ग्रीष्म कालीन प्रशिक्षण लगाया जाता रहा है । मगर कोरोना के दो वर्ष बाद भी बच्चों के साथ खेल के लिए क्यों भेदभाव किया जा रहा है । एक तरफ सरकार कहती है कि गोल्ड मेडल लाना है एवं खेल को आगे बढ़ाना है । खेल विभाग की कथनी एवं करनी में फर्क है सब गोल माल है भाई सब गोल माल है । खेल विभाग द्वारा अगर एक सप्ताह के अंदर खेल शिविर शुरू नहीं किया गया जिला स्तर के सभी कोच एवं बच्चों को लेकर आंदोलन किया जावेगा ।



