बसपा ने कांशीराम जयंती पर आयोजित की विचार संगोष्ठी

जबलपुर दर्पण। डॉ अंबेडकर सामुदायिक भवन जबलपुर में बहुजन समाज पार्टी द्वारा बामसेफ, डी.एस.फोर. बसपा के संस्थापक कांशीराम जी की 88वीं जयंती के अवसर पर विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि बालकिशन चौधरी ने बसपा संस्थापक के जीवन संघर्ष पर बात रखते हुए कहा कि साहब ने बहुजनों के समतामूलक समाज बनाने के मिशन को आगे बढ़ाने के लिए अपना पूरा जीवन लगाया, अपने समाज के साथ हो रहे अन्याय अत्याचार, छुआछूत भेदभाव के विरुद्ध प्रखर आवाज रखने दलित शोषित समाज संघर्ष समिति का गठन किया, पे बैक टु सोसायटी की बाबा साहब भीम राव अंबेडकर जी की मूल भावना को लोगों के बीच रखकर बहुजन समाज पार्टी रूपी राजनैतिक मंच तैयार करके दिया जिसकी बदौलत आज समाज को राजनैतिक भागीदारी मिल रही है, सभा का अध्यक्षता करते हुये बसपा जिला अध्यक्ष एड लखन अहिरवार ने कहा कि बसपा कार्यकर्ताओं का हौसला नहीं टूटने वाला है, बसपा का संगठन पूरे भारत में एक विशालकाय रूप में है हम भले ही चुनाव परिणाम अपने अनुकूल नहीं ला पाये लेकिन बसपा कार्यकर्ता पुनः अपने संगठन को चुनाव जीतने लायक तैयार करेगा। इस अवसर पर साकेत, सचिन बंशकार, राजपाल सिंह, मुन्ना यादव, शिव प्रकाश शिबू, खेमचंद चौधरी, मुन्ना सतनामी, सिकंदर अलि,दिलीप चंद,सरमन चौधरी, गेंदालाल, जमुना प्रसाद,गायत्री बंशकार, शेखर चौधरी, विनोद चौधरी आदि उपस्थिति रहे।



