विश्व-क्षय दिवस के उपलक्ष्य में जन-जागरूकता रैली का आयोजन:डॉ आदर्श विश्नोई

जबलपुर दर्पण नप्र पाटन। आज 26 मार्च 2022 को विश्व-क्षय दिवस के उपलक्ष्य में समुदाय स्वस्थ केंद्र पाटन की टीबी यूनिट में डीटीओ अधिकारी के निर्देशानुसार एव मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ आदर्श विश्नोई की अध्यक्षता में कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। जिसमें सबसे पहले उपस्थित सभी स्टॉफ को डॉ आदर्श विश्नोई द्वारा शपथ दिलाई गई। इसके बाद पाटन नगर में जन-जागरूकता रैली को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया,नारे लगाए गए,टीबी हारेगा देश जीतेगा। संस्था के उपस्थित हेल्थ स्टाफ सावित्री पटेल बी ई,राकेश वर्मा बीपीएम,शिवकांत उपाध्याय बीसीएम,हरिकृष्ण दहायत एसटीएस की मौजूदगी में कार्यक्रम को सफलता-पूर्वक सम्पन्न कराया गया




