वीर शिरोमणि क्षत्रिय कुलभूषण हिन्दू ह्रदय में विराजित महाराणा प्रताप जीकी जयंती पर कोटि कोटि नमन

जबलपुर दर्पण । आज वीर योद्धा, हिन्दू ह्रदय सम्राट जी के जयंती के अवसर पर शांतम प्रज्ञा आश्रम नशा मुक्ति, मनोआरोग्य, दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में शौर्य और वीरता को नमन करने के उद्देश्य से महाराणा प्रताप का जन्मोत्सव मनाया गया.इस अवसर पर महाराणा प्रताप के राष्ट्र प्रेम और उनके त्याग के विषय में आश्रम में उपचार ले रहे मरीजों को बताया गया.साथ ही आश्रम संचालक राम सेवक दास ने नशा पीड़ितों को महाराणा प्रताप से धैर्य, शौर्य, वीरता, बलिदान जैसे गुणों को अपनाकर अपना जीवन राष्ट्र हित में लगाने का आह्वान किया…इस अवसर पर डॉ आजाद कुशवाहा ने महाराणा प्रताप विषय में बताते हुए कहा कि सारी मुग़ल सेना मिलकर भी महाराणा प्रताप को परास्त नहीं कर सकी.अंत में फिजिथेरेपिस्ट डॉ यश रंजन श्रीवास ने बताया कि आज जो हम सनातन धर्म का गुणगान करते है और अपने मंदिरों में भगवानों की पूजा करते है इसका पूरा श्रेय महाराणा प्रताप जैसे महान हिन्दू शासकों के कारण है…यदि आज हमें अपने धर्म और स्वयं की रक्षा करनी है तो महाराणा प्रताप जैसे वीर योद्धाओं के विषय में जानना होगा साथ साथ बच्चों के समक्ष ऐसे उदहारण देने होंगे जिससे वो पाश्चात्य सभ्यता का अंधनुकरण छोड़ सनातनी हिन्दू बन राष्ट्र की रक्षा करने योग्य बने.



