वन मंत्री विजय शाह के द्वारा विकलांग को अपमानित करने के विरोध में जबलपुर एसपी को शिकायत की

जबलपुर दर्पण। जबलपुर संभाग समन्वय मुखबधिर संघ व राष्ट्रीय दृष्टिहीन के द्वारा आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई गई और बहुत जल्द वन मंत्री जी के ऊपर कठोर कार्रवाई कर दिव्यांग अधिनियम 2016 की एक्ट के तहत कार्रवाई कर और उनका सार्वजनिक तौर पर समस्त दिव्यांग जनों से माफी मांगने की कहा गया जबलपुर पुलिस अधीक्षक जी के समक्ष शिकायत दर्ज कराई गई शिकायतकर्ता में प्रदेश राज्य प्रभारी उत्तम राव, प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र सोनी प्रदेश संगठन मंत्री सुभाष विश्वकर्मा जबलपुर संभाग सविता केवट जिला अध्यक्ष पंचक दहिया महामंत्री विजय साहू चंदन राजपूत मोहित विश्वकर्मा महेश टंडन संजय चक्रवर्ती अमित साहू अधिक संख्या में दिव्यांग जनों ने शिकायत दर्ज।



