डॉ. प्रतीक्षा श्रीवास्तव को एमबीबीएस डिग्री से नवाजा

जबलपुर दर्पण। गत दिनों 4 अक्टूबर 2023 को छत्तीसगढ़ इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज बिलासपुर में आयोजित दीक्षांत समारोह में रायगढ़ की डॉक्टर प्रतीक्षा श्रीवास्तव को ग्रेजुएट एम बी बी एस की डिग्री से नवाजा गया। ज्ञातव्य है कि, प्रतीक्षा 2017 बैच की है और गोल्ड मेडल के साथ एमबीबीएस करने के उपरांत इंटर्नशिप के पश्चात यह डिग्री अर्जित की है। प्रतीक्षा ने रायगढ़ के ओपी जिंदल स्कूल से 2017 में 94% अंकों के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की थी, और 2017 में ही नीट परीक्षा के माध्यम से मेडिकल कॉलेज हेतु चयनित हुईं। प्रतीक्षा श्रीवास्तव, श्रीमती रचना श्रीवास्तव एवं अन्तर्राष्ट्रीय ख्यातिलब्ध आर्टिस्ट और छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के सेवानिवृत्त अधिकारी मनोज श्रीवास्तव की सुपुत्री हैं। प्रतीक्षा, स्वयं बहुत मेहनती हैं और इस उपलब्धि का श्रेय, अपने माता-पिता, अभिभावकों, मित्रों, ओ पी जिंदल स्कूल, रायगढ़ और छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज बिलासपुर के गुरुजनों को देतीं हैं। प्रतीक्षा कि इस उपलब्धि पर मित्रगण, बैंक सहित शासकीय एवं अशासकीय सम्माननीय सेवायुक्तों, अभिभावकगण, गुरुजनों, नागरिकों, पत्रकार गण ( इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया)क्लब एवं सामाजिक संस्थाओं के सद्स्यों द्वारा बधाई और शुभकामनाएं दीं गईं हैं।



