प्रधानमंत्री करेंगे 11 परियोजनाएँ राष्ट्र को समर्पित

जबलपुर दर्पण। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 26 मई को हैदराबाद और चेन्नई का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री आईएसबी हैदराबाद के 20 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में भाग लेंगे और 2022 के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम (पीजीपी) कक्षा के दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री शाम को चेन्नई के जेएलएन इंडोर स्टेडियम में 31,400 करोड़ रुपये से अधिक लागत की 11 परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित व शिलान्यास करेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान 1800 करोड़ से अधिक की लागत वाली पांच रेलवे स्टेशनों – चेन्नई एग्मोर, रामेश्वरम, मदुरै, कटपडी और कन्याकुमारी के पुनर्विकास परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया जायेगा। इसे आधुनिक सुविधाओं के प्रावधान के माध्यम से यात्रियों की यात्रा को और अधिक सुविधाजनक एवं आरामदायक बनाने की दृष्टि से शुरू किया जा रहा है। प्रधानमंत्री चेन्नई में 1400 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से एक मल्टीमोडल लॉजिस्टिक पार्क का शिलान्यास भी करेंगे। यह परियोजना निर्बाध इंटरमोडल माल ढुलाई की सुविधा प्रदान करेगी और कई प्रकार की कार्यक्षमता भी मुहैया करायेगी।