माढ़ोताल थाना अंतर्गत सूने मकान में सोने चांदी के जेवर चोरी करने वाले शातिर चोर को पुलिस ने दबोचा

जबलपुर दर्पण क्राईम ब्यूरो। 24 मई रात 8-45 बजे डॉ.प्रतिभा पटैल उम्र 32 वर्ष निवासी स्टार सिटी वर्तमान पता रिद्धि सिद्धी अपार्टमेण्ट भरत नगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने बच्चों को लेकर घर मे ताला लगाकर जिला सतना बीएड का एक्जाम देने गयी थी,दि 20-5-22 की सुबह पड़ोस में रहने वाली कोष्ठा भाभी ने मोबाइल पर बताया कि आपके घर का ताला टूटा है। रात 11 बजे तक आपके घर का ताला लगा था,आपके घर में रात में चोरी हुई है। दिनांक 24-5-22 को वह अपने बच्चों के साथ जबलपुर आकर देखा की मेन दरवाजे का ताला टूटा था अंदर बेडरूम का सामान बिखरा पड़ा था एवं आलमारी का ताला टूटा एव आलमारी के लाकर में सोने चांदी के जेवर गायब थे जिनकी कीमत लगभग 8 लाख 60 हजार रूपये होगी जिसे कोई अज्ञात चोर मकान का ताला तोड़कर चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना प्रभारी माढ़ोताल श्रीमती रीना पाण्डे शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित कर लगाई गयी। टीम द्वारा रास्तों में लगे सीसीटीव्ही कैमरा फुटेज में कमर में पट्टा बांधे एक लड़का संदिग्ध अवस्था में एव 16-17 वर्षिय लड़के के साथ जाता दिखा,जिसके संबंध में पता चला कि पट्टा बांधने वाले लड़के का नाम शकील खान है,शकील खान के संबंध में ज्ञात हुआ कि पहले खजरी खिरिया वाईपास के पास ग्राम पनगुड़ी में रहता था वर्तमान में क्रेसर बस्ती सगड़ा में रह रहा है यह जानकारी लगते ही उक्त स्थान पर दबिश देते हुये शंकील खान पिता सुबूर खान उम्र 26 वर्ष को अभिरक्षा में लेते हुये सघन पूछताछ की गई तो पनगुड़ी निवासी 17 वर्षिय अपने परिचित लड़के के साथ सूने मकान का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवर चोरी करना स्वीकार करते हुये स्वंय के एवं परिचित लड़के के घर में चुराये हुये सोने चांदी के जेवर छुपाकर रखना बताया,शकील खान के बताये अनुसार साथ में चोरी करने वाले 17 वर्षिय किशोर को अभिरक्षा मेें लेते हुये चुराये हुये सोने चांदी के जेवर कीमती 8 लाख 60 हजार रूपये के एवं ताला तोड़ने में प्रयुक्त की गई लोहे की रॉड निशादेही पर जप्त करते हुये और भी चोरी की वारदातों के संबंध में पूछताछ के लिए शकील खान का पुलिस रिमाण्ड लिया जा रहा है, क्योंकि शकील खान एक शातिर नकबजन है,पूर्व में नकबजनी की कई वारदातों मे पकड़ा जा चुका है।