सुना है नगर परिषद अध्यक्ष पद की वोटिंग के लिए,उपहार में मिलेगी मारुति कार

नगर की जनता मायूस,न बिकने वाला पार्षद कहा से लाय
जबलपुर दर्पण पाटन ब्यूरो। जबलपुर जिले के पाटन तहसील के अंतर्गत आने वाली नगर परिषद के अध्यक्ष पद के लिए कुछ नगर के धन्ना सेठों ने जीतने वाले पार्षदों को उपहार स्वरूप मारुति कार देने की खबर के चलते कुछ प्रत्याशी पार्टी के चुनाव चिन्ह एव कुछ निर्दलीय के रूप में भाग्य आजमा रहे हैं। उनको पता है हमारा खरीदार मिल गया है। वाहन के साथ वह ईंधन की भी व्यवस्था कर देगा। फिलहाल इस तरह की गंदी राजनीति करने वाले लोग पैसे की दम पर टिकिट भी ले लेते है और पैसे की दम पर पार्षद बनने में भी सफल हो जाते है। यदि ऐसा होता है तो उसकी कीमत पाटन नगर को उठानी पड़ेगी। इसलिए पाटन नगर के जागरूक मतदाताओं बंधुओं ऐसी मानसिकता रखने वाले पार्षद प्रत्याशी को अपने वोट की ताकत से हार का सामना करा दे और अपने वार्ड में योग ईमानदार प्रत्याशी को जिताएं जो आपके वार्ड की समस्या को तत्परता से हल कराएं एवं वार्ड के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहे।