रेल परिसर में कवियों की ओजपूर्ण वाणी ने जगाई राष्ट्रप्रेम की अलख

जबलपुर दर्पण। आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रमों के अंतर्गत पश्चिम मध्य रेलवे में 18 जुलाई से 23 जुलाई तक आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन सप्ताह में विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज तीसरे दिन पश्चिम मध्य रेल के अपर महाप्रबंधक श्री शोभन चौधुरी के मार्गदर्शन में और प्रमुख विभागाध्यक्षों तथा मंडल रेल प्रबंधक संजय विश्वास , अपर मण्डल रेल प्रबन्धक अमितोज वल्लभ , वरिष्ठ अधिकारीगण , रेलकर्मियों एवं बड़ी संख्या में आमजनता की उपस्थिति में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस भव्य कार्यक्रम में कवियों ने ओजपूर्ण वाणी से रेल परिसर में देशप्रेम की अलख जगाई तथा देशभक्ति से ओतप्रोत कविताओं की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियाँ दीं । रेल परिसर में बुधवार की शाम कविता के नाम रही लगभग 12 कवियों ने जबलपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म क्रमांक 1 के कॉनकोर्स में भव्य एवं गरिमामय समारोह में कविताओं का पाठ किया । कविता – पाठ के दौरान मंडल रेल प्रबंधक संजय विश्वास , अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक और अन्य अधिकारियों , जबलपुर स्टेशन के स्टेशन निदेशक एवं अन्य कर्मचारीगण तथा वहां उपस्थित रेल यात्रीगण एवं आम जनता ने तालियों की गड़गड़ाहट से कवियों का उत्साहवर्धन किया।



