जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश

तिरंगा रक्षासूत्र यात्रा का होगा आयोजन

जबलपुर दर्पण। आजादी के अमृतमहोत्सव और राष्ट्रीय पर्व रक्षाबंधन के पावन उपलक्ष्य में संस्कारधानी के राष्ट्रप्रेमी मईया नर्मदा भक्तों द्वारा विभिन्न सामाजिक, आध्यात्मिक स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा पूज्य साधु – साध्वियों के परम सानिध्य में स्वतंत्रता दिवस सोमवार 15 अगस्त 2022 को अपरान्ह 3 बजे ग्वारीघाट के झण्डा चौक से नाव घाट तक तिरंगा रक्षासूत्र यात्रा निकाली जाएगी । साध्वी शिरोमणि ने बताया कि वैसे तो कारगिल युद्ध से ही रक्षासूत्र देश की सीमाओं पर तैनात रणबांकुरों की कलाइयों पर बाँध उनकी रक्षा की प्रार्थना के साथ साथ देशवासियों की ओर से उनके प्रति कृतज्ञता भी व्यक्त की जाती रही विगत कोरोना काल से रक्षासूत्र मईया नर्मदा को समर्पित कर सबके निरोग और कल्याण की कामना की जाने लगी ।
इस वर्ष जबकि पूरा राष्ट्र आजादी का अमृतमहोत्सव मना रहा है तब हम लोगों ने 26 जनवरी 2022 को उमाघाट पर नावों से 75 का अंक बना गणतंत्र दिवस मनाया था और अब स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा रक्षासूत्र यात्रा के माध्यम से बाल,युवा,महिला,पुरुष,वृद्ध सभी के साथ “तेरा वैभव अमर रहे माँ” के संकल्प के साथ राष्ट्र के वैभवशाली और नागरिकों के कल्याण के लिए मईया नर्मदा से प्रार्थना की जाएगी । साध्वी शक्ति परिषद, आराध्या आराधनालय सेवा दल,माँ नर्मदा महाआरती समिति,विश्व हिंदू परिषद,श्री राम मंदिर महिला सत्संग मण्डल,भारतीय मजदूर संघ,हिन्दू रक्षा सेना,भारत रक्षा मंच,श्री सुप्तेश्वर गणेश मंदिर,रतन नगर ,राष्ट्रीय सनातन सुरक्षा परिषद,सहयोग नर्मदा समिति,नर्मदा नगर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ,श्री तीर्थ पुरोहित संघ,नाविक संघ,ग्वारीघाट व्यापारी संघ सहित संस्थाएं और संगठन अपनी सहभागिता कर रहे है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page