प्रेमसागर,अरूण चौटेल हत्याकांड के 4 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा:फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश जारी
जबलपुर दर्पण क्राईम ब्यूरो। बेलबाग थाना अंतर्गत रात्रि में प्रेमसागर सुलभ काम्पलैक्स के सामने पत्थर पटककर घायल युवक के उपचार के लिए सिटी अस्पताल लाय जाने की सूचना पर बेलबाग थाना प्रभारी सुश्री प्रियंका केवट हमराह स्टाफ के साथ पहुंची जहॉ सोहन करसा उम्र 45 निवासी प्रेमसागर ने बताया उसका भतीजा अरूण ऊर्फ छोटा चौटेल मोटर सायकल से घर से निकला था तभी रिंकू रान एवं राजू समुद्रे बोले इसको पकड़ो और जान से मार दो ये सुनते ही जय और अजय समुद्रे ने पीछा कर सुलभ काम्प्लेक्स के पास गाड़ी में फंसाकर अरूण को रोड मे गिरा दिये, पप्पू ऊर्फ सुरेश समुद्रे,नीरज बिरहा,शुभम नन्हेट कुलिया से दौड़कर आयें और अरूण चौटेल को जान से मारने की नियत से मारपीट करने लगे जय, अजय, बाबू समुद्रे, नीरज बिरहा, शुभम नन्हेट सभी लोग मिलकर उसकेे भतीजे अरूण ऊर्फ छोटा चौटेल की हत्या करने की नियत से वहीं पड़े पत्थर की चीप को अरूण के चेहरे मे पटकने लगे जिससे भतीजे अरूण को सिर व चेहरे मे गंभीर चोंटे आ गयी खून निकलने शोर सुनकर शिवा करसा,दीपक चौटेल,अप्पा सोनकर आ गये सभी ने मिलकर बीच बचाव कर भतीजे अरूण चौटेल को ईलाज के लिये सिटी अस्पताल लेकर पहुंचे जहॉ भतीजे अरूण ऊर्फ छोटा चौटेल उम्र 27 वर्ष मृत्यु हो गयी है।
पुरानी रंजिश के चलते अरूण ऊर्फ छोटा चौटेल की हत्या कर दिये हैं। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर वरिष्ठ अधिकारियों मौके पर पहुंचे। सोहन करसा की रिपेार्ट पर रिंकू रान, राजू समुद्रे, पप्पू ऊर्फ सुदेश समुद्रे, नीरज बिरहा, शुभम नन्हेट, जय समुद्रे, अजय समुद्रे, बाबू ऊर्फ कृष्णा समुद्रे,कार्तिक समुद्रे के विरूद्ध धारा 302,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए थाना प्रभारियों एवं क्राईम ब्रांच की टीम गठित कर लगायी गयी।टीम द्वारा सरगर्मी से तलाश करते हुए गोराबाजार क्षेत्र मे दबिश देकर आरोपी जय समुद्रे उम्र 25 वर्ष,नीरज बिरहा उम्र 25 वर्ष, जय समुद्री के भाई साहिल समुद्रे उम्र 21 वर्ष एवं कार्तिक समुद्रे उम्र 18 वर्ष चारों निवासी प्रेमसागर को घेराबंदी कर पकडा गया है। शेष फरार आरोपियो की सरगर्मी से तलाश जारी है।