एसपी ने किया सिहोरा सहित ग्रामीण क्षेत्रों के थानों का निरीक्षण

जबलपुर दर्पण सिहोरा क्राईम ब्यूरो। सिहोरा थाना क्षेत्र में आज शाम अचानक निरीक्षण करने पहुँचे एसपी शिदार्थ बहुगुणा ने गुरुवार की शाम को अचानक निरीक्षण करने पहुँचे। थाना प्रभारी गिरीश धुर्वे को आगामी दिनों में आने वाली मोहर्रम पर्व, रक्षाबंधन पर्व सहित कृष्ण जन्माष्टमी पर्व को लेकर नगर में होने वाले सभी धार्मिक स्थलों के साथ साथ चौराहों में पुलिस प्वाइंट के साथ ड्यूटी चार्ट के साथ दैनिक ड्यूटी लगाई जाने वाले पुलिस कर्मियों का रजिस्टर अपडेट करने और मोहर्रम की 5 तारीख़ से टिपारिया के साथ साथ छोटी छोटी गलियों व आम रास्ते में लोगों को आवागमन में परेशानी न हो उसका विशेष ध्यान रखें। साथ ही सभी कमेटियों के समुदाय को अवगत कराएं कि लंगर के उपरांत हो सकें तो छोटे छोटे वाहनों का इस्तेमाल करें।
वहीँ मोहर्रम की दसवीं तारीख को जुलूस मार्ग पर बड़े वाहनों का आवागमन न हो उसके लिए उचित व्यवस्था करें । इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भावना मरावी, थाना प्रभारी गिरीश धुर्वे, उपनिरीक्षक पुष्कर मिश्रा, उपनिरीक्षक इकबाल खान, एस आई संजीव सिंह के साथ सिहोरा पुलिस स्टाप उपस्थित रहा।एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने अन्य ग्रामीण थाना क्षेत्रों के थानों का निरीक्षण कर उचित व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया।

