Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

सात वर्षीय बालिका ने तहसीलदार को भेंट किये 100 तिरंगे

0 18

जबलपुर दर्पण निवास। लोग अपने जन्मदिन पर तरह तरह से सेवाएं देकर आशिर्वाद लेते हैं कोई कंबल बांटता है तो कोई फल बांटता है तो कोई वृद्धाश्रम में भोजन आदि कराकर आशिर्वाद और शुभकामनाएं लेता है. इसी तरह निवास के समीपी ग्राम बिसौरा निवासी हिंदू सेवा परिषद् के प्रदेश महासचिव धर्मेंद्र सिंह ठाकुर एवं बीना ठाकुर की 7 वर्षीय सुपुत्री तरुणिका के जन्मदिन पर तहसीलदार को 100 राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे भेंट किये गये हैं। मां बीना ठाकुर ने बताया कि प्रतिवर्ष जन्मदिन पर कुछ न कुछ ऐसा करने का प्रयास रहता है जिससे समाज कुछ प्रेरणा ले विगत जन्म दिवसों पर कभी पौधारोपण किया गया तो कोरोना संकट काल के दौरान मास्क व सैनिटाइजर का वितरण किया गया है. चूंकि यह वर्ष आजादी का 75 वां वर्ष है जिसे देश अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है जिसके तहत हर घर तिरंगा अभियान चल रहा है जिसमें हर किसी को अपने घर अपने प्रतिष्ठान में तिरंगा फहराना है तो विचार आया कि इस गौरवपूर्ण क्षण से कोई निर्धन जो तिरंगा क्रय न कर सके वह अपने घर पर तिरंगा फहराने से चूक न जाये इसलिये विचार आया कि क्यों न प्रशासन को कुछ तिरंगे ही भेंट किये जायें ताकि ये तिरंगे गरीबों में वितरित किये जायें. इस विचार से तहसीलदार को बेटी तरुणिका के जन्मदिन पर 100 तिरंगे भेंट कराये गये हैं. हम सभी को अपने बच्चों के जन्मदिन पर कुछ समाजसेवी कार्य करने चाहिये ताकि ये बच्चे भी बड़े होकर समाज सेवा से जुड़े रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.