शिक्षा के मूल में छिपा है, सामाजिक और राष्ट्रीय एकता को बढ़ाने की जिम्मेदारी

मृदा विज्ञान विभाग के विद्यार्थियों ने किया शिक्षकों का सम्मान
जबलपुर दर्पण। जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. प्रदीप कुमार बिसेन की सद्प्रेरणा एवं कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. ए. के. सरावगी एवं डॉ. एन. जी. मित्रा के मार्गदर्शन में संचालित मृदा विज्ञान विभाग की जवाहर जैव उर्वरक केंद्र के सभागार में शिक्षक दिवस के पुनीत अवसर पर मृदा विज्ञान विभाग के समस्त शिक्षकों का विद्यार्थियों के द्वारा तिलक श्रीफल, समृति चिन्ह एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। शिक्षक दिवस के अवसर पर देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न प्राप्त एवं देश के द्वितीय राष्ट्रपति प्रख्यात शिक्षाविद्, महान विचारक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस को केक काटकर मनाया गया। इस दौरान प्रभारी विभागाध्यक्ष व प्रमुख वैज्ञानिक डॉ.पी.एस. कुल्हारे ने कार्यक्रम में अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षक कभी भी छात्र-छात्राओं को उसके उत्तरोत्तर, उन्नति, प्रगति एवं विकास में सहायता करता है। उसकी डांट में भी उसके बेहतर भविष्य की भावना छिपी होती है। इस दौरान विभाग के डॉ. हितेंद्र राय, डॉ. बृजेश दीक्षित, डॉ. शेखर सिंह बघेल डॉ. बी.एस. द्विवेदी आदि ने अपने महत्वपूर्ण विचार रखें। शिक्षक दिवस के इस गरिमामय कार्यक्रम में विभाग के अन्य शिक्षक डॉ. राकेश साहू, डॉ. जी.एस. टैगोर, डॉ. फूलचंद अमूले, डॉ. अभिषेक शर्मा, बबलू यदुवंशी आदि की उपस्थिति रही। शिक्षक दिवस के कार्यक्रम का सफल संचालन स्नातकोत्तर के छात्र श्री भोलाराम रैकवार एवं आभार प्रदर्शन का कार्य श्री विवेक सिंह पीएचडी के छात्र द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मृदा विज्ञान विभाग के छात्र एवं छात्राओं में विशेष रुप से नरेन भालोट, डेबिट साहू, रितेश मालवीय, अनिल मुनिया, रोहित पटेल, विशाखा राय, किरण पटेल, दिव्या भायल, वीरेंद्र पाटीदार, इशिता मित्तल, देवेंद्र इनवाती, गरिमा पड़वार, प्रियंका जैन आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा।



