राधा अष्टमी पर्व के साथ प्रेमनारायण पाठ का किया आयोजन

जबलपुर दर्पण सिहोरा। तहसील कार्यालय क्षेत्र के ग्राम सरौली मझगवां में माता काल कलेही मँदिर में प्रेमरामायण पाठ व राधाअष्टमी का पर्व बडे हर्षोलास के साथ मनाया गया । इस कार्यक्रम में उपस्थित जगदीश पाठक,मँच्छू महाराज, मँदिर मेठे के पुजारी,पंकज पाठक,लाला पाठक,जितेन्द्रश्रीवास्तव,प्रदीप दुबे, रत्नेश,प्रमेँद्र,मामा,राममनोहर,बल्लू ,भूरा ,उमेश पाठक, बीरेन्द्र केवट का विशेष सहयोग रहा । इन सभी ने मातारानी के स्थान में प्रसाद वितरण किया ।और मनोकामना रखी कि हर दिन ऐसा ही रस मैया रानी बरसाती रहे । जिससे हम सभी का कल्याण हो सकें। जय हो माता रानी की ।
इसी प्रकार से जबलपुर के गोरखपुर में श्रीमती उर्मिला मिश्रा के क्षेत्र कौशल्यासिटी कालौनी ड्यूपलेक्स क्रमांक 15 में भी प्रेमरामायण पाठ का आयोजन किया गया। एवं राधाअष्टमी उत्साह बडी धूम धाम से मनाया गया ।इस
आयोजन का कार्यक्रम एम एल विशवकर्मा की देख रेख में सम्पन्न हुआ। वहीँ गुरु जी के इन क्षेत्रों में बहुत ही प्रशंशक के साथ साथ चर्चित हैं कटनी ,शहडोल रीवा, सीधी, सतना, मैहर ,जबलपुर , छतरपुर ,टीकमगढ़,शाहनगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में सिहोरा अंतर्गत ग्राम पंचायत मझगवां।



