संत अलॉयसियस महाविद्यालय में हिंदी दिवस पर हुआ आयोजन
जबलपुर दर्पण। प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य है कि यह अपने राष्ट्र की सभी चीजों से प्यार करे एवं उनका सम्मान करे विशेष रूप से भाषा का आदर करे क्योंकि भाषा ही राष्ट्र को जोड़े रखने का कार्य करती है। उपर्युक्त उद्गार महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. फा. जी. वलन अरासू द्वारा हिंदी दिवस के अवसर पर प्रकट किए गए। ज्ञातव्य है कि सत अलॉयसियस स्वशासी महाविद्यालय जबलपुर के हिंदी विभाग द्वारा हिंदी पखवाड़ा मनाया गया, जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। कार्यक्रम अगले चरण में सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया तथा साथ ही हिंदी साहित्य सभा की कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष रागनी नापित,उपाध्यक्ष अनुष्का मिश्रा,सचिव वंशिका जैन,सह सचिव स्वेच्छा द्विवेदी,कोष सचिव नेहा कुशवाहा,कार्यकारिणी सदस्य गंगा चौकसे,अंजलि रघुवंशी कौतुकी उपाध्याय मानसी राय एवं छात्र संपादक के रूप में श्रेया पटेल तथा प्रबल राय का चयन किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. रीना थॉमस के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ कैरोलिन सैनी, डॉ. माला दास,डॉ.अभिलाषा शुक्ला,सुमी श्रेया पटेल,सुश्री वंशिका जैन,सुश्री रागिनी प्रबल राय एवं सुश्री अनुष्का मिश्रा की प्रमुख भूमिका रही।