महालक्ष्मी का अष्ट लक्ष्मी महाविधान
जबलपुर दर्पण। महालक्ष्मी की आराधना का 16 दिवसीय महोत्सव गोंडवाना कालीन श्री पचमठा मंदिर आधार ताल जबलपुर में श्री कपिल कृष्ण महाराज के सानिध्य में निरंतर जारी है, महालक्ष्मी अनुष्ठान में प्रतिदिन ब्रम्ह मुहूर्त में अष्ट लक्ष्मी पूजन, कनक धारा स्त्रोत, सूक्त,अष्ट लक्ष्मी स्तोत्र, कवच और षोणषोपचार पूजन, सहस्र कमलों से पुष्पार्चान, श्री बालाजी, कुबेर, श्रीहरि का पूजन अर्चन के साथ सायं काल महाआरती के साथ 1008 श्री सूक्त का पाठ का महाअनुष्ठान राष्ट्र की सुख समृद्धि के लिए निरंतर चल रहा है। अश्विन कृष्ण पक्ष की अष्टमी 17 सितंबर को महालक्ष्मी के गज लक्ष्मी स्वरूप की उपासना और विशेष पूजन अर्चन होगा । संस्कारधानी जबलपुर के समस्त श्रृद्धालु भक्त जनों से धर्म लाभ अर्जित करने का आग्रह श्री कपिल कृष्ण महाराज वह मंदिर समिति ने किया है।