जबलपुर दर्पण नप्र। गोहलपुर थाने में डाँ.मुकेश सोनी निवासी कचनार सिटी थाना विजयनगर ने लिखित शिकायत की कि वह यूपीएचसी शांतिनगर गोहलपुर में मेडिकल आँफीसर इंचार्ज के पद पर पदस्थ है। दिनाँक 27/09/22 को 04 बजे अस्पताल को बंदकर अपने घर चला गया था आज दिनाँक 28/09/22 को सुबह जब सफाई कर्मचारी पहुंचा जिसने बताया कि अस्पताल के दोनों ताले टूटे हुये है नर्स नजमा मंसूरी ने पहुंचकर अंदर देखकर बताया कि चोरी हो गई है। चोरी गया सामान काफी समय पुराना है जिसके बिल नही है। कोई अज्ञात चोर अस्पताल में लगे ताले तोडकर 1 एलसीडी टीव्ही, एप्सन प्रिंटर, यूपीएस, बैटरी, इनवर्टर, वेट मशीन, बायोमैट्रिक मशीन, पर्सनल लैपटाप लगभग 80 हजार रूपये कीमती सामान चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर धारा धारा 457, 380 ताहि. का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।