संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत को लेकर परिजनों एवं सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा माढोताल थाने का घेराव कर सौपा ज्ञापन
जबलपुर दर्पण नप्र। माढोताल थाना अंतर्गत अजय विश्वकर्मा की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत एवं पुलिस के उदासीन रवैया से नाराज परिजनों ने सामाजिक कार्यकर्ता के सहयोग से आज थाना प्रभारी का विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा है। प्राप्त जानकारी अनुसार बजरंग बजरंग नगर करमेता निवासी अजय विश्वकर्मा की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत को लेकर क्षेत्र में लगातार आक्रोश बड़ता जा रहा है। जिसको लेकर आज दोपहर 1:00 बजे पीड़ित परिवार को साथ लेकर समाजिक संगठन द्वारा माढ़ोताल थाना का घेराव किया गया,परिजनों का आरोप है कि यदि पुलिस प्रशासन समय रहते कार्यवाही कर लेता तो आज शायद अजय विश्वकर्मा की जान बच सकती थी,जिसको लेकर 28 सितंबर की दोपहर 1:00 बजे माढ़ोताल थाने का घेराव कर क्षेत्र के सैकड़ों लोगों के साथ मिलकर प्रदर्शन कर हत्या का केस दर्ज कर कडी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की गई। यदि माढ़ोताल पुलिस द्वारा कार्यवाही नहीं की जाती है तो समाज द्वारा उर्ग प्रदर्शन किया जाएगा।
