Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

हिरण नदी से चोरी की रेत का अवैध परिवहन करते दो 2 टैक्टर चालक पुलिस गिरफ्त में,फरार मालिकों की तलाश 

0 46

जबलुर दर्पण क्राईम ब्यूरो। गोसलपुर क्षेत्र में पुलिस की मुस्तैदी के चलते पीला सोना यानी हिरण नदी की अवैध रेत खनन एवं परिवहन में लिप्त छोटे व्यापारी पर गोसलपुर की ताबड़तोड़ कार्यवाही से हड़कंप मचा है। वही बड़े रेत माफिया जो हाईवा,डंपर से रेत का अवैध परिवहन कर रहे हैं जिनको पुलिस के द्वारा अभयदान मिला हुआ है ऐसा क्यों है यह समझ से परे है। गोसलपुर थाना प्रभारी अनिल मिश्रा ने बताया कि गोसलपुर बस स्टेण्ड में टैक्टर क्र एमपी 20 एचए 1627 एवं टैक्टर क्र एमपी 20 एए 3115 दोनों टैक्टर की ट्राली में रेत लोड थी दोनो टैक्टर को रोककर चालकों से रेत के संबंध में रॉयल्टी मागने पर नहीं होना बताया, पूछताछ करने पर टैक्टर  चालकों ने अपने नाम दिलीप बर्मन निवासी घुधरी एवं टैक्टर मालिक लक्ष्मी पटैल निवासी घुघरी के कहने पर चोरी से छीताफाल घाट हिरन नदी से रेत भरकर लाना बताया वही अन्य टैक्टर चालक ने अपना नाम गनेश बर्मन बताया एवं मालिक नरेन्द्र सिंह परिहार निवासी गोसलपुर के कहने पर घोराकोनी घाट हिरन नदी से रेत भरकर लाना बताया,दोनों टैक्टर चालक  के कब्जे से टैक्टर ट्राली मय रेत के जप्त करते हुये आरोपी दिलीप बर्मन,मालिक लक्ष्मी पटैल एवं टैक्टर चालक गनेश बर्मन एवं मालिक नरेन्द्र सिंह परिहार केे विरूद्ध धारा 379, 414 भादवि तथा 4/21 खान खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुये दोनों फरार टैक्टर मालिकों की तलाश जारी है। रेत के अवेैध परिवहन मे लिप्त 2 टैक्टर चालको को पकडने में सहायक उप निरीक्षक राजेश मिश्रा, सैनिक शिवकुमार, की सराहनीय भूमिका रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.