एनएसयूआई ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

जबलपुर दर्पण।रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में बैकलाग पदों की भर्ती प्रक्रिया को लेकर एनएसयूआई ने प्रदर्शन कर कुलसचिव डॉ. ब्रजेश सिंह को ज्ञापन सौंपा।
विज्ञप्ति के माध्यम से एनएसयूआई के पूर्व जिला उपाध्यक्ष अदनान अंसारी ने कहा कि रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय द्वारा अवैध रूप से बैकलॉग के पदों पर भर्ती करने की प्रक्रिया गुप चुप रूप से आयोजित करवाई जा रही है जो कि पूर्णतः यूजीसी एवं मध्य प्रदेश शासन के नियमों का खुला उल्लघंन है। इसी का विरोध दर्ज कराने आज विश्विद्यालय में प्रदर्शन किया गया।
ज्ञात हो कि विश्विद्यालय द्वारा 2019 में जारी रोस्टर के आधार पर वर्तमान में भर्ती प्रक्रिया आयोजित करवाई जा रही है। परंतु रादुविवि द्वारा इस रोस्टर में न तो ईडब्ल्यूएस को आरक्षण दीया गया है न ही महिलाओं एवं दिव्यांगों को। फिर भी प्रशासन नियमों की अवहेलना कर त्रुटिपूर्ण रोस्टर में ही भर्तियां कराई जा रही है। यूजीसी के नियमनुसार यदि विज्ञापन छह माह पुराना हो तो पुनः रोस्टर बनाने एवं भर्तियां कराने का नियम है, परंतु विश्विद्यालय कुछ विषेश लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए गुप चुप भर्तियां करा रहा है। विश्विद्यालय द्वारा भर्ती प्रक्रिया संबंधित कोई भी जानकारी न तो समाचार पत्रों में दी गई और न ही विश्विद्यालय के पोर्टल पर प्रकाशित की गई।
शासन के नियमनुसार 2019 के बाद विश्विद्यालय में भर्तियों के लिए विश्विद्यालय को एक इकाई माना जाना आवश्यक है, चूंकि रादुविव का यह रोस्टर 2019 के आधार पर बना है जिसमे हर विभाग को एक इकाई माना गया है, परंतु विश्विद्यालय इस आपत्ति को भी दरकिनार कर अपने लोगों की भर्ती के लिए नियमों की धज्जियां उड़ा रहा है।
रादुविवी के जिम्मेदार अधिकारियों का यह कृत्य भ्रष्टाचार एवं कदाचरण कि श्रेणी में है जिसमें अभ्यर्थियों के अधिकारों का हनन किया जा रहा है।
प्रदर्शन के दौरान एनएसयूआई के अदनान अंसारी, सागर शुक्ला, देवकी पटेल, प्रतीक गौतम, एजाज अंसारी, सैफ मंसूरी, अपूर्व केसरवानी, शफी खान, सक्षम यादव, अंकित कोरी, वाजिद अनवर, राशि तिवारी, अमन शर्मा, युवराज चौरसिया, शुभम सेन सैफ खान, अमित सिंह, अंकित गौरव, हर्ष श्रीवास, छोटू लाला, आकाश, अकबर, अंकुश, शिवम मालवीय, वकार आलम आदि उपस्थित थे।