बिरसा मुंडा जयंती पर व्याख्यान माला का आयोजन

जबलपुर दर्पण। आदिवासी जननायक भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती के अवसर पर शासकीय महाकौशल कला एवं वाणिज्य स्वशासी महाविद्यालय जबलपुर में बिरसा मुंडा जी के लिए महाविद्यालय में व्याख्यान माला का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए. सी. तिवारी सर, महाविद्यालय की पूर्व प्राचार्य महोदया डॉ. आभा पांडे मैम, स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के अधिकारी डॉ. अरुण शुक्ल सर, राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला समन्वयक डॉ. आनंद सिंह राणा सर, महाविद्यालय के एच. ओ. डी. सर, राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र इकाई से कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शिवचन्द बल्के सर एवं छात्रा इकाई से कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रियंका साहू सभी ने कोयाफूल(महुआ) का माला अर्पण किया गया और डॉ. शिवचन्द बल्के सर ने कोयाफूल(महुआ) की विशेषता बताई कि यह एक ऐसा फूल है जिसे एक साल बाद भी 10 मिनट पानी में भिगो दो तो वह अपने पुनः स्वरूप में आ जाता है यह फूल आदिवासियों का विशेष फूल है जो आदिवासियों के देवी-देवता को को अर्पित किया जाता है, इस फूल में गुणकारी तत्व शामिल होते हैं एवं विभिन्न प्रकार की बीमारियां भी नष्ट होती हैं, तथा विनाशकारी गुण भी पाए जाते हैं यदि इसका जो व्यक्ति शराब बनाकर पीते है वह परिवार बरवाद हो जाता है, डॉ. शिवचन्द बल्के ने यह भी बताया कि महुआ शब्द तीन शब्द से बना है, यह कोयाफूल(महुआ) आदिवासी के लिए बना है म-मैं ह-हूं आ- आदिवासी जिसका अर्थ होता है मैं हूं आदिवासी ऐसी बिशेषता बताते हुए भगवान बिरसा मुंडा को कोयाफूल(महुआ) का अर्पण किया गया, जिसमें सीनियर एनएसएस वॉलिंटियर्स में निक्की विश्वकर्मा, करन ठाकुर, अमन काछी, महिपाल सिंह धुर्वे, सौरभ वंशकार, धीरेन्द्र सिंह खैरवार, मोहम्मद कैफ उर खान, स्मिता मरकाम, अंजली ठाकुर, मधु उर्रेती एवं महाविद्यालय के समस्त स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।