भागवत कथा का हुआ आयोजन

Yदर्पण। अपने धर्म कर्म में ध्यान देकर जीवन बताना चाहिए परम पूज्य प्राण बल्लभ शास्त्री जी ने उनकी व्यासपीठ के माध्यम से कहा कि अगर हम संतोषी बनेंगे तो सुदामा की तरह हर प्रकार की सुख संपत्ति प्राप्त करेंगे भगवान दत्तात्रेय के 24 गुरु थे वैसे ही हम सभी को अगर कुछ सीखना है तो हर जगह से कुछ सीखने को मिलता ही है स्वयम मणि की कथा से यह सुनाया कि समाज के लिए कुछ भी करो मगर जरा सी भी गलती हुई तो तुरंत लोग कुछ भी बातें करेंगे करेंगे बस अपने धर्म में ध्यान देकर जीवन बिताना चाहिए गुजरात से पधारे प्राण प्राण बल्लभ शास्त्री ने कहां समाज में चार वर्णों में विभाजित किया गया है ब्राह्मण क्षत्रिय वैश्य शूद्र है सबके अपने- अपने कर्मो का लेखा-जोखा होता है । हमे अपने विचोरो को किर्यान्वित कर जीवन का निर्वाह करना चाहिए ।
श्री हरिराम दाना राठौर परिवार आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन गुजराती मंडल सर्विस सेंटर जबलपुर में किया गया है पूरा पंडाल श्रद्धालुओं से खचाखच भरा हुआ था बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं ने श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान अर्जन किया इस अवसर पर हरिराम राठौर, प्रकाश राठौर, देवेश राठौर, मेहुल सोलंकी ,विशाल चावड़ा ,दिनेश जेठवा, अनीता राठौर ,हर्षद सोलंकी ,जुहिता चावला, दीपिका जेठवा, दीपिका राठौड़, निहारिका राठौर, दीपिका राठौर दयाराम दाना राठौड़, गीतिका राठोड़ ,आदि उपस्थित थे



