द रॉयल हेरिटेज स्कूल का वार्षिकोत्सव श्रीकृष्ण मधुराष्टकम् संपन्न

जबलपुर दर्पण। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी द रॉयल हेरिटेज पब्लिक स्कूल का वार्षिक उत्सव समारोह श्रीकृष्ण मधुराष्टकम् का आयोजन मानस भवन में किया गया कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि परम पूज्य स्वामी गिरिशानंद सरस्वती जी महाराज एवं मुख्य अतिथि नगर निगम महापौर जगत बहादुर सिंह (अन्नू) रहेI एवं कार्यक्रम के इस अवसर पर मध्य प्रदेश सरकार के पूर्व एडवोकेट जनरल रविनंदन सिंह नगर निगम की पूर्व महापौर सुशीला सिंह भी उपस्थित थी I तथा अध्यक्षता विद्यालय की डायरेक्टर डॉ. तनुश्री सिंह ने की कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथि एवं मुख्य अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्राचार्य अशोक प्रधान द्वारा किया गया कार्यक्रम में नर्सरी के बच्चों द्वारा गणेश वंदना एवं सरस्वती वंदना का मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया कार्यक्रम के तारतम्य में वरिष्ठ छात्र-छात्राओं द्वारा भगवान विष्णु के अनेकों रूपों का वर्णन एवं कृष्ण लीलाओं का मंचन नृत्य रूप में किया तथा विद्यालय के विभिन्न शैक्षणिक एवं खेलकूद की वार्षिक उपलब्धियों का वर्णन किया गया कार्यक्रम में परम पूज्य स्वामी गिरिशानंद सरस्वती ने अपने आशीर्वचन से छात्र- छात्राओं एवं सभी अभिभावकों को अपने प्रवचनों के द्वारा सदैव सर मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी I तदोपरांत महापौर जगत बहादुर सिंह (अन्नू) ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा दी गई अद्भुत एवं अकल्पनीय प्रस्तुति का श्रेय विद्यालय की डायरेक्टर प्राचार्य एवं समस्त शिक्षकों को दिया कार्यक्रम के आभार प्रदर्शन में विद्यालय की डायरेक्टर डॉ. तनुश्री सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित गुरुजी महापौर एवं समस्त अभिभावकगणों के छात्र छात्राओं को दिए गए उपस्थिति रूप आशीर्वाद के लिए सहृदय धन्यवाद प्रस्तुत किया I कार्यक्रम में विद्यालय की शैक्षणिक समन्वयक रिचा सिंह, सांस्कृतिक समन्वयक देविका पिल्लई, अतीक खान, आशीष सिंह, कवलप्रीत कौर, आशा श्रीवास्तव, शैली उपाध्याय, रूपल मसीह, शिल्पी चौहान, स्नेहा सिंह, लक्ष्मी, दिशा राव, अदिति पटेल , विनीता नायर, रितु पांडे, प्रतिभा, विनीता पिल्ले, संतोष चौधरी, शिवम एवं समस्त स्टाफ का कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा I अंतमें उपस्थित प्रबुद्ध जनों ने छात्र-छात्राओं द्वारा दी गई सांस्कृतिक प्रस्तुति भूरी-भूरी प्रशंसा की।



