खबर का हुआ असर:मनकेंड़ी रोड,मुख्य मार्ग के रसूखदारों के अतिक्रमण पर चलेगा प्रशासन का बुल्डोजर

पाटन ब्यूरो/जबलपुर दर्पण। मनकेंड़ी रोड मुख्य मार्ग पर आदर्श मेडिकल स्टोर्स से आरा मशीन तक सी.सी सड़क एवं सड़क के दोनों और कवर्ड आर सी.सी.नाली निर्माण कार्य में मकान, दुकान, छज्जा, पट्टी दीवार एवं अन्य प्रकार से मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण की खबर जबलपुर दर्पण ने प्रमुखता से उठाई थी जिस पर संज्ञान लेते हुए विधायक अजय बिश्नोई के द्वारा सार्थक पहल करते हुए रोड़ निर्माण में बाधा बने सभी अतिक्रमण को हटाने के सक्त निर्देश के परिपालन में 30 फुट रोड़ निर्माण का कार्य संभावता 10- 15 दिस के आस पास तक शुरू होने की नगरवासी उम्मीद कर सकते हैं। इस सम्बंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी,नगर परिषद पाटन के द्वारा दिनांक 25/11/22 को सभी कब्जा धारियों को नोटिस पुनःदिए गए है। जबकि सीसी रोड निर्माण कार्य में बाधा बने चौधरी मोहल्ला के अतिक्रमण पर पहले ही प्रशासन अपना बुल्डोजर चला चुका है सिर्फ पाटन के रसूखदार लोगों के आशियाने पर बुल्डोजर चलाने में प्रशासन की सांसे फूल रही थी। जबकि मनकेंड़ी रोड चौड़ीकरण को लेकर विधायक अजय बिश्नोई के साथ सभी ने चर्चा कर खुद अपना अतिक्रमण हटाने का माननीय को वचन पत्र दिया था और मुख्यमंत्री के हाथों सभी ने अपना सम्मान करा लिया था। यदि तय समय सीमा में सभी ने अपना अपना अतिक्रमण नहीं हटाया तो शायद ऐसा प्रतीत होता है कि सम्मान के साथ प्रशासन ने अतिक्रमण पर बुल्डोजर चलाने के लिए कमर कस ली है। प्रशासन की सक्ती से कब्जा धारियों के पसीने छूट रहे हैं। हालाकि मुख्य नगर पालिका अधिकारी,नगर परिषद पाटन ने अतिक्रमण धारियों से सहयोग की अपील की है।






