काशी-तमिल संगमम ट्रेन का जबलपुर में हुआ भव्य स्वागत

जबलपुर दर्पण। दक्षिण एवं उत्तर भारतीय संस्कृति को सहेजे हुए काशी-तमिल संगमम की रेलगाड़ियों का पश्चिम मध्य रेलवे के क्षेत्राधिकार के स्टेशनों जैसे इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशनों पर पहुंचने पर डेलिगेट्स का स्वागत किया जा रहा है। इसी क्रम में काशी-तमिल संगमम ट्रेन जब शुक्रवार 16 दिसम्बर को जबलपुर स्टेशन पर दोपहर में पहुॅंची तो डेलीगेट्स का स्वागत पट्टिका, चन्दन का टीका तथा बाजे गाजे के साथ भव्य स्वागत किया गया। गाड़ी संख्या 22535 रामेश्वरम-बनारस एक्सप्रेस के आगमन पर वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक विश्व रंजन, मण्डल वाणिज्य प्रबंधक सुनील कुमार श्रीवास्तव, स्टेशन डायरेक्टर मृत्युन्जय कुमार, सहायक वाणिज्य प्रबंधक पंकज कुमार दुबे सहित बड़ी संख्या में उपस्थित रेलवे के पर्यवेक्षकों ने उक्त ट्रेन से आये काशी-तमिल संगमम डेलीगेट्स का स्वागत किया। इस अवसर पर जबलपुर मण्डल की महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा गुरमीत कौर, सचिव रेनू रंजन एवं ट्रेजरार राधा गुप्ता भी उपस्थिति थी।



