ग्रामवासियों ने नाले की ऊंचाई कम करने को लेकर महापौर को ज्ञापन सौंपा

जबलपुर दर्पण। स्कीम नंबर 41 में पंडित ओंकार प्रसाद तिवारी नगर, बसहा पुल से ओमती नाला में मिलने वाले नालें की ऊँचाई 3 मीटर है। हमारी जमीन इस नाले से लगी हुई है, जिसके कारण हम ग्रामवासियों को आवागमन पंडित ओंकार प्रसाद तिवारी नगर की तरफ बंद हो गया है अत: आपसे निवेदन है कि वर्तमान नाले की ऊंचाई कम की जाए ताकि हमारा आवागमन हो सके।
अत: आपसे अनुरोध है उक्त विषय पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर नालें की ऊँचाई कम करने का दिशा निर्देश प्रदान करें।
इस अवसर पर गोपालदास चौदहा के नेतृत्व में ग्राम वासियों ने महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू को ज्ञापन सौंपा, एवं चर्चा कर मांग की, कि हमारी समस्या का जल्द से जल्द निराकरण किया जाए। ग्रामवासी अंकित ठाकुर, बद्रीप्रसाद तिवारी, इंद्रपाल केवट, नितिन पटेल, रेवा पटेल, वैâलाश पटेल, सुरेंद्र बंजारा, शंभू प्रसाद, इंद्रकुमार, सीताराम, प्रकाश पटेल, विधानचंद्र, आशीष पटेल, प्रकाश जैन, आनंद कुमार, परशुराम, रामबाई, कौशल पटेल, दयाराम, योगी महाराज, सूरज गोटिया, महेंद्र कुमार, जवाहर लाल सराफ, गिरीश शुक्ला, दिनेश गोटिया, राजाराम, नरेश कुमार, सौरभ दुबे, अखिलेश मिश्रा, कुसुम, पुष्पराज पटेल, कविता बाई, अतुल कुमार, कुंवरलाल पटेल, छेदीलाल, कन्हैया लाल रैकवार, अंशु यादव, सुरेंद्र जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे।



