चोरी की रेत परिवहन करते, 407 वाहन चालक को ग्वारीघाट पुलिस ने दबोचा
चोरी की रेत सहित 407 वाहन जप्त
जबलपुर दर्पण नप्र। ग्वारीघाट थाना क्षेत्र में अवैध रेत परिवहन में लिप्त 407 वाहन चालक पर ग्वारीघाट पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। ग्वारीघाट थाना प्रभारी श्रीमती भुमेश्वरी चौहान से मिली जानकारी अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि 407 लोडिंग वाहन क्रमांक एमपी 53 जी.ए. 0272 का चालक कृष्णा केवट 407 टाटा ट्रक में चोरी की रेत लोड करके पोलीपाथर तरफ जा रहा है सूचना के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां 407 वाहन चालक कृष्णा को पुलिस के द्वारा रोका गया चालक ने वाहन नहीं रोका एवं तेज गति से वाहन चलाकर भाग गया,तभी सफेद कुआ के पास रोड किनारे रेत खाली करते हुए पुलिस ने रंगे हाथों चालक को दबोच लिया एवं रेत खाली करने से रोक दिया गया,आरोपी ने अपना नाम कृष्णा केवट उम्र 22 वर्ष निवासी ग्वारीघाट बताया एवं रेत परिवहन के संबंध में पूछताछ करने पर वाहन शरद यादव निवासी रेतनाका कंचनपुर के नाम पर होना बताया एवं वाहन स्वयं चलाना बताया तथा उक्त 407 वाहन मे आज सुबह ललपुर नर्मदा नदी के किनारे से चोरी की रेत लोड कर अजय केवट के निर्मार्णाधीन मकान के सामने रेत खाली करने के लिये ले जाना बताया। आरोपी कृष्णा केवट के कब्जे से चोरी की रेत मय वाहन के जप्त करते हुये आरोपी कृष्णा केवट के विरूद्ध धारा 379 भादवि तथा 53 म.प्र.गौण खनिज अधिनियम तथा 130/177(3), 132/177(1) मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।