उड़ाने पुनः प्रारम्भ कराने सांसद ने स्पाइस जेट के सीएमडी से की भेंट
जबलपुर दर्पण। जबलपुर से उड़ने वाली स्पाइस जेट की विमानसेवा को पुनः प्रारम्भ कराने हेतु सांसद श्री राकेश सिंह ने स्पाइस जेट एयरलाइंस के सीएमडी श्री अजय सिंह से भेंट की। सांसद श्री राकेश सिंह ने सीएमडी अजय सिंह को बताया कि स्पाइस जेट की वायुसेवा का लाभ जबलपुर सहित महाकौशल क्षेत्र को हो रहा था और जबलपुर की कनेक्टिविटी सभी सेक्टर में हो गई थी किन्तु उड़ाने बंद होंने फ्लायर्स को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इसलिए उड़ाने पुनः प्रारंभ की जाए। सांसद श्री सिंह से ने बताया कि चर्चा के दौरान श्री अजय सिंह ने बताया है कि स्पाइस के जहाज ग्राउंड होने की वजह से उनकी काफी उड़ाने प्रभावित हुई है और स्पाइस एयरलाइंस नए विमानो के लिए प्रयासरत है और जहाज की उपलब्धता होंने पर शीघ्र ही जबलपुर से सभी सेक्टर की उड़ाने प्रारम्भ करेंगे।