दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न

जबलपुर दर्पण। देश के करोड़ों लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने वाले व्यापारी वर्ग का देश के जीडीपी में महत्त्वपूर्ण योगदान है। यह बात केन्द्रीय एमएसएमई मंत्री श्री नारायण राणे ने नई दिल्ली में कैट के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि व्यापारियों के सबसे बड़े संगठन कैट देश के प्रत्येक व्यापारी को एमएसएमई में भी रजिस्टर कराएं। इस अवसर पर कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने देश के नागरिकों को भविष्य के डिजिटल इंडिया में लेन देन एवं खरीददारी के आधुनिक तौर तरीके सिखाने के लिए “कैट डिजिटल नागरिक” फोरम लॉन्च किया। कैट के राष्ट्रीय अक्ष्यक्ष श्री बी सी भरतिया ने कहा कि भविष्य में जिस तरह से डिजिटल टेक्नोलोजी और इंटरनेट का उपयोग बड़ रहा है, इसके लिए देश के प्रत्येक नागरिक को डिजिटल नागरिक बनाने का काम कैट करेगा, ताकि पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थ्यावस्था में प्रत्येक नागरिक अपना योगदान दे सके। कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि कैट देश रिटेलर्स की इनकम को डबल करने के लिए पांच सूत्रीय कार्यक्रम को लेकर आगे बड़ रहा है जिसमें ई रिटेल, डिजिटल पेमेंट, डिजिटल बैंकिंग, न्यू एंड इमर्जिंग टेक्नोलॉजी एवं डिजिटल टैक्सेशन शामिल है। इस राष्ट्रीय सम्मेलन में देश के लगभग 500 से अधिक व्यापारियों व उद्योग पतियो ने भाग लिया। इस राष्ट्रीय सम्मेलन में जबलपुर से प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदेश जैन, प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र पचौरी, प्रदेश सचिव दीपक सेठी, कैट प्रदेश महिला कार्यकारिणी सदस्य सीमा सिंह चौहान जबलपुर जिला अध्यक्ष रोहित खटवानी एवं जबलपुर जिला सचिव मनु शरत् तिवारी ने अधवेशन में भाग लिया।



