परशुराम जन्मोत्सव पर 3 दिन निकाली जाएंगी शोभायात्रा

जबलपुर दर्पण। विप्रकुल शिरोमणि भगवान परशुराम का जन्मोत्सव इस बार शहर में अभूतपूर्व आयोजना के मनाने की भव्य तैयारियां की जा रहीं हैं। 22 अप्रैल को बैशाख शुक्ल तृतीय को उनके जन्म की पूर्व संध्या 21 अप्रैल से लेकर 23 अप्रैल तक विभिन्न स्थानों पर शोभायात्रा निकालने की संयोजना आयोजन समितियों ने कर रखी है। इसके लिए हर मोहल्ले में बैठकों का आयोजन कर विप्र बंधुओं से रैली में शामिल होने का न सिर्फ आग्रह किया जा रहा है, अपितु उनकी प्रत्यक्ष सहभागिता के लिए निमंत्रण पत्रिका भी वितरित की जा रहीं हैं। इसके साथ ही गौरीघाट में महाआरती, भंडारे सहित अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। शोभायात्राओं में आकर्षण और एकरूपता के लिए विविध उपाए किए गए हैं। इसके साथ 20 अप्रैल को स्थानीय मानस भवन में 100 विप्रजनों को विप्र विभूषण सम्मान और भजन संध्या का आयोजन किया गया है। 21 को रानीताल से कोतवाली आयोजन की कड़ी में सबसे पहले जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर ब्राह्मण एकता मंच के तत्वावधान में रानीताल चौराहे से गढ़ाफाटक, फुहारा, कमानिया होते हुए कोतवाली तक भगवान परशुराम की शोभायात्रा निकाली जाएगी। समापन स्थल पर भंडारा प्रसाद का वितरण कर इसका समापन होगा। शोभायात्रा को भव्य और आकर्षक बनाने भगवान परशुराम की जीवंत झांकी भी बनाई जा रही है। एकरूपता के लिए विप्रजनों से स्वेत-पीले एवं महिलाओं से पीले-लाल वस्त्रों में शामिल होने का आग्रह किया गया। गत दिवस भव्य बैठक में इसका सर्वसम्मत निर्णय हुआ। तब से लेकर अब तक करीब 10 बैठकें शहर के विभिन्न स्थानों पर आयोजित की जा चुकी हैं। 22 को वाहन रैली मप्र प्रगतिशील ब्राह्मण महासभा के तत्वावधान में 22 अप्रैल को विशाल वाहन रैली निकाली जाएगी। इस आयोजन की भी व्यापक तैयारियां की जा रहीं हैं। गढ़ा से प्रारंभ रैली शहर के विभिन्न स्थानों से होते हुए दमोहनाका पहुंचेगी। समापन स्थल पर प्रसाद वितरण किया जाएगा। रानीताल चौराहा भगवान परशुराम के नाम करने पहल आयोजन समितियों ने एक मत से गत दिवस यह निर्णय लिया कि शहर का प्रसिद्ध रानीताल चौराहे का नाम भगवान परशुराम के नाम पर किया जाए। इस हेतु गत दिवस मेयर को एक ज्ञापन प्रतिनिधि मंडल ने सौंपा। ज्ञापन में उल्लेखित किया गया है, कि रानीताल चौराहा जहां से शोभायात्रा का आयोजन किया जाता है उसका नाम भगवान परशुराम के नाम पर किया जाए। 23 को सदर में शोभायात्रा आयोजना की कड़ी में उपनगरीय क्षेत्र सदर में ब्राह्मण महासभा केंट के तत्वावधान में 23 अप्रैल अक्षय तृतीया पर शोभायात्रा निकाली जाएगी। सदर काली मंदिर से प्रारंभ यात्रा का डाकघर के पास सुरेंद्र दीक्षित के आवास पर समापन होगा। समापन स्थल पर भंडारा, प्रसाद वितरण एवं विप्रजनों का सम्मान किया जाना तय किया गया है। शोभायात्रा को आकर्षक बनाने सैंकड़ो वेदपाठी विप्रजनों को आमंत्रित किया गया है जो स्वस्तिवाचन करते हुए शोभायात्रा में आगे-आगे चलेंगे। शोभायात्रा में बैंड बाजों के स्थान पर शंखनाद और घंटे-घड़ियाल की गूंज आकर्षण होगी।



