जी सी एफ को – आपरेटिव सोसायटी का निर्विरोध गठन

जबलपुर दर्पण। जी सी एफ को आपरेटिव सोसायटी के चुनाव सम्पन्न हुए बी पी एम एस ने लाल झंडे को करारी हार हराते हुए 32 में से 25 सीटों को जीत कर लगातार चौथी बार सोसायटी पर अपना कब्जा किया। दिनांक 16/04/2023 को कार्यकारिणी के चुनाव में भी बी पी एम एस के 11 प्रत्याशी जिसमें श्री रमेश शर्मा,दीपक गुप्ता, हेमंत कुमार, रहीम खान, सुमन कुमार, मृगेन्दर, राजेश कुमार सिंह, राहुल कुमार गर्ग, मुकेश, श्रीमती खुशबू, श्रीमती छोटी बाई निर्विरोध निर्वाचित हुए दिनांक 20/04/2023 को कार्यकारिणी के विभिन्न पदों के लिए चुनाव हुआ जिसमें अध्यक्ष पद के लिए श्री रमेश शर्मा उपाध्यक्ष पद के लिए श्री दीपक गुप्ता एवं श्री हेमन्त को चुना गया बैक कमेटी के लिए श्री सुमन कुमार, मुकेश एवं राजेश कुमार सिंह को चुना गया। इस अवसर पर बी पी एम एस के जे सी एम तृतीय के मेम्बर श्री राम प्रवेश सिंह ने कहा कि लगातार चौथी बार विजय दिलाकर कर्मचारी भाईयों ने हमारे पुर्व में ईमानदारी के साथ किये गये कार्यों पर मुहर लगाई है ।



