अक्षय उत्सव संपन्न, व्यास हुऐ सम्मानित

जबलपुर दर्पण। युवा कला मंच एवं मातृभाषा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अक्षय उत्सव का आयोजन संपन्न हुआ । जबलपुर संस्कारधानी के युवा रचनाकारों ने अपनी एक से बढ़कर एक रचनाओं का पाठ कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। विशेष रूप से इंदौर से पधारे कवि अक्षत व्यास का भगवान परशुराम सम्मान से सम्मानित किया गया। आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में युवा कला मंच के संस्थापक पंडित सत्येंद्र गोटिया , विशिष्ट अतिथि के रूप में मातृभाषा उन्नयन संस्थान के प्रदेश प्रवक्ता अजय मिश्रा अजय तथा सारस्वत अतिथि के रूप में गढ़ाकोटा से पधारे सुप्रसिद्ध कवि तेज प्रताप चौबे की गरिमामय उपस्थिति से आयोजन संपन्न हुआ। आमंत्रित कवि के रूप में आयोजन कवि अक्षत व्यास, डॉ प्रशांत मिश्रा, अनुराग दुबे, कपूर शर्मा ,विनय साहू, सूरज कुमार,अर्पित पांडे,दिनेश सेन शुभ,दिनेश सोनी, आदि कवियों ने रचना पाठ किया। संपूर्ण कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉ प्रशांत मिश्रा ने किया।आयोजन में युवा कला मंच एवं मातृभाषा उन्नयन संस्थान के सभी सदस्य उपस्थित रहे ।



