जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
पूर्व क्षेत्र विधुत कम्पनी में आई टी इंजीनियरो की पदोन्नति

जबलपुर दर्पण। क्रम का निर्धारण होने पर पूर्व क्षेत्र विधुत कंपनी के समस्त आई टी इंजीनियरो द्वारा श्री रामलला मंदिर जबलपुर में सुंदरकांड, आरती ओर भण्डारे का आयोजन शनिवार को रखा गया था, आयोजन में पूर्व क्षेत्र कंपनी के श्री एस के भागवतकर (सी जी एम), श्री विपिन धगत (मुख्य कंप्यूटर), श्री विवेक चंद्रा (हेड आई टी), एवं अभियन्ता संघ से हितेश तिवारी(अध्यक्ष) ,विकास शुक्ला(महा सचिव) ने उपस्तिथ होकर आरती प्रारम्भ कर भंडारा वितरण में अपना सहयोग प्रदान किया,आयोजक नरेंद्र चंदेल, राम कुमार गर्ग, वरुण वामने,नवीन भारती, संजय,पिंटू यादव,गौरव साहू,आशीष पन्द्रे आदि समस्त आई टी इंजीनियर द्वारा आयोजन में पधारे सभी उच्च अधिकारियों एवं भक्तों का आभार प्रकट किया ।