ग्रीष्मकालीन अवकाष के दौरान आदेषों पर विराम लगाए राज्य षिक्षा केन्द्र-मांग
जबलपुर दर्पण। मध्य प्रदेष जागरूक अधिकारी कर्मचारी संगठन के प्रांताध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष रॉबर्ट मार्टिन ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि एक तरफ लोक षिक्षण संचालनालय की ओर से आदेषित कर षिक्षा विभाग में ग्रीष्मकालीन अवकाष घोषित किया जा चुका है वहीं दूसरी तरफ दिन प्रतिदिन नित नए आदेषों के तहत षिक्षकों को उलक्षा कर मान्सिक प्रताड़ित किया जा रहा है या तो विभाग को ग्रीष्मकालीन अवकाष को निरस्त कर देना चाहिए या फिर ग्रीष्मकालीन अवकाष के दौरान षिक्षकों को नित नए आदेषों के तहत मान्सिक प्रताड़ित करना बंद करे विभाग। और यदि ग्रीष्मकालीन अवकाष के दौरान किसी भी प्रकार की ड्यूटि षिक्षकों से कराई जाती है तो उन्हे शासन के नियमानुसार अर्जित अवकाष प्रदान किए जाने के आदेष भी जारी करना चाहिए।संघ ने आगे बताया कि पहले परीक्षा ड्यूटि, फिर मूल्यांकन ड्यूटी अब ग्रीष्मकालीन खेल प्रषिक्षण के साथ ही शाला त्यागी बच्चों की जानकारी एकत्र कर उनका एडमीषन करना ये सभी कार्य करने के लिए आदेष जारी किए जा रहे है जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि षिक्षक इंसान नहीं मषीन हो लगातार आदेष पे आदेष जारी किए जा रहे है जिसमें कहीं भी अवकाष के दौरान कार्य करने पर अर्जित अवकाष देने का आदेष जारी नहीं किया जा रहा जिससे षिक्षकों में रोष व्याप्त है। वहीं वरिष्ठ कार्यालयों के द्वारा प्रतिदिन वाहट्सएप के माध्यम से आदेष भेज दिए जाते है और तत्काल में ओदष का पालन करने को कहा जाता है जो संभव नहीं हो पाता। यही वजह है कि षिक्षकों में असंतोष बना हुआ है। और षिक्षक मान्सिक रूप से प्रताड़ित होने के साथ ही हैरान, परेषान एवं हलाकान है कि आखिर प्रतिदिन एक नया आदेष क्यों जारी किया जाता है।संगठन के जिलाध्यक्ष-रॉबर्ट मार्टिन, राकेष श्रीवास, शहीर मुमताज़, स्टेनली नॉबर्ट, हेमंत ठाकरे, दिनेष गौंड़, रऊफ खान, धनराज पिल्ले, सुधीर अवधिया, राजकुमार यादव, गुडविन चार्ल्स, एनोस विक्टर, अफरोज खान, फिलिप अन्थोनी, सुधीर पावेल, प्रदीप पटेल, मनीष मिश्रा, संतोष चौरसिया, एस.बी.रजक, आर.पी.खनाल, अजय मिश्रा, फिलिप अन्थोनी, विनोद सिंह, गोपीषाह, उमेष सिंह ठाकुर, सुनील झारिया, रवि जैन, रॉबर्ट फ्रांसिस, आषाराम झारिया, अषोक परस्ते, योगेष ठाकरे, वीरेन्द्र श्रीवास, विजय झारिया, सुनील स्टीफन, वसीमुद्दीन, विनय रामजे, रामकुमार कतिया, सरीफ अहमद अंसारी, आषीष कोरी, कादिर अहमद अंसारी, अनूप डाहट, मानसिंह आर्मो आदि ने आयुक्त लोक षिक्षण संचालनालय भोपाल से मांग की है कि ग्रीष्मकालीन अवकाष के दौरान नित नए आदेष प्रतिदिन जारी न किए जांए साथ ही ग्रीष्मकालील अवकाष के दौरान कार्य कर रहे षिक्षकों को अर्जित अवकाष हेतु आदेष जारी किए जांए।