जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
जबलपुर प्रवास में आये प्रमुख सचिव ने की मिलकर सौजन्य भेंट

जबलपुर दर्पण । जबलपुर प्रवास में आये प्रमुख सचिव ऊर्जा विभाग मध्यप्रदेश शासन से मध्य प्रदेश विद्युत मंडल अभियंता संघ प्रतिनिधि मंडल ने मिलकर सौजन्य भेंट की एवं महत्वपूर्ण विषय पे चर्चा की गई। साथ ही O3*,पेंशन,वेतन विसंगति, न्यू संगठनात्मक संरचना अन्य विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई । जिस पर उनके द्वारा भोपाल में जल्द ही बैठक के लिए आश्वस्त किया गया।अभियंता संघ की तरफ से इंजी. हितेश तिवारी, इंजी विकास शुक्ला, इंजी. मनोज तिवारी, इंजी. नेहा सिंह , इंजी गरिमा सिंह इंजी. सुरेश त्रिवेदी, इंजी सुधीर दिवेदी, इंजी नरेंद्र चंदेल,इंजी नवीन भारती, इंजी प्रवीण जादौन बैठक में सम्मिलित रहे।
इंजी नरेंद्र चन्देल