जबलपुर दर्पणप्रदेशमध्य प्रदेश

जस्सा सिंह रामगढ़िया ने दिल्ली के लाल किले पर झंडा गाड़ दिया था ; हर्षोल्लास के साथ मनाई गई महाराजा जस्सा सिंह की 300 वी जयंती

जबलपुर दर्पण्र – सैकड़ों वर्ष भारत गुलाम रहा, 1723 में हिंदुस्तान के महान सेना नायक और सिख जरनैल महाराजा जस्सा सिंह रामगढ़िया ने 40,000 की सिख फौजों के साथ पंजाब से कूच करते हुए दिल्ली पर हमला बोल दिया था और दिल्ली के लाल किले पर अपना झंडा केसरी निशानसाहब गाड़कर तत्कालीन मुगल सल्तनत को कड़ी चुनौती दी थी । इतना ही नहीं लाल किले में स्थित दीवाने आम का तख्त उखाड़कर घोड़ों के पीछे बांधकर अपने साथ अमृतसर पंजाब ले गए जो आज भी स्वर्ण मंदिर परिसर में शौर्य के प्रतीक के रूप में रामगढ़िया बुंगा के नाम से स्थापित है । दिल्ली में इस तख्त पर अत्याचारी औरंगजेब बैठा करता था । शताब्दी वर्ष के तहत हिंदुस्तान के महान सेनानायक महाराजा जस्सा सिंह रामगढ़िया की 300 वीं जयंती आज गुरुद्वारा प्रेमनगर मैदान में पूर्ण हर्ष उल्लास और धूमधाम के साथ मनाई गई इस अवसर पर विद्वान वक्ताओं ने तदाशय के विचार व्यक्त किए । इस मौके पर मशहूर रागी जत्था भाई कर्मवीर सिंह तरनतारन पंजाब एवं इतिहास विद वीर सिंह बन्डोल, रामगढ़िया वूमेन सेल विभिन्न रागी जत्था एवं गुरुवाणी मीमांसकों ने सरस गुरुवाणी कीर्तन एवं कथा प्रवाह चलाया। गुरु का अटूट लंगर एवं मीठी लस्सी छवि दिनभर वितरित की गई ।

इस अवसर पर नगर के साहसी नौजवान गुरदीप सिंह रील (रिंकू) द्वारा 300 साल को समर्पित 300 किलोमीटर साइकिल राइड ,शहीद भगत सिंह चौक से शुरू कर , कटनी होते हुए गुरुद्वारा मदन महल में समाप्त करने पर रामगढ़िआ एसोसियेशन द्वारा सम्मान किया गया एवम दिग्विजय सिंह गुजराल को वर्ल्ड ट्रांसप्लाट गेम्स 2023 में स्क्वैश गेम में ब्रॉन्ज मेडल जीतने के उपलक्ष में सरदार मनोहर सिंह रील द्वारा सम्मानित किया गया इस अवसर पर प्रोग्राम में उपस्थित पूर्व विधायक हरेंद्रजीत सिंह (बब्बू भैया),पूर्व युवा मोर्चा अधयक्ष अभिलाष पांडे ,पूर्व पार्षद इंद्रजीत कौर कुंवर पाल सिंह शेरू गुप्तेश्वर वार्ड एवम पार्षद निशा राठौर गुप्तेश्वर वार्ड का भी स्वागत किया गया। इस अवसर पर रामगढ़िया एसोसी. के अध्यक्ष सरबजीत सिंह रील, उपाध्यक्ष हरजिंदर सिंह भमराह, गुरमिंदर सिंह ननड़ऻ,सुखविंदर सिंह रील, सचिव गुरमीत सिंह बाबराह, हरजोत सिंह साहेब, रणधीर सिंह,हरजिंदर सिंह, मनधीर सिंह, मनजीत सिंह ननडा, प्रीतपाल सिंह,अमरजीत सिंह बाबराह ,रंजीत सिंह भोमराह, परमजीत कौर,तेजिंदर कौर,रूबी कौर सुखविंदर कौर,प्रभजोत कौर,सोनिया कौर आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page