जिला न्यायालय में पदस्थ कर्मचारियों को दिया योग का प्रशिक्षण

जबलपुर दर्पण। माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश डिंडौरी एच एस यादव के नेतृत्व में जिला न्यायालय डिंडोरी के समस्त न्यायाधीश गण एवं कर्मचारिगण को दो दिवसीय प्रशिक्षण रामानुज राव योगप्रचारक द्वारा प्रदान किया गया है। इस संबंध में ज्ञातव्य है कि जिला न्यायालय डिंडोरी में पदस्थ कर्मचारीगण को प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिस के अनुक्रम में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें योग प्रचारक प्रशिक्षक श्री रामानुज द्वारा समस्त कर्मचारी गण को योग प्रशिक्षण दिया गया एवं बताया गया कि योग के माध्यम से हम कैसे स्वयं को स्वस्थ रख सकते हैं अपनी जीवनशैली को सुखद बनाया जा सकता है दिन प्रतिदिन की भागदौड़ भरी जीवन में केवल योग ही एकमात्र साधन है जिससे हम अपने आप को स्वस्थ एवं रोगमुक्त रख सकते हैं इस दौरान जिला न्यायालय में पदस्थ कर्मचारी गण राजेश चौकसे, यू के शिवहरे, सुभाष पुशरवे, के के पटेल, हेम कुमार काशिक, दीपक ठाकुर, जी एस नेताम, जगत मरावी सन्देश पटेल, विजय बहादुर विश्वकर्मा, ओम प्रकाश मुराली, सन्तोष नेताम, सुषमा उईके, सुश्री दीप्ति सोनकेसरी, मनोरमा सांड्या, रुचि सोनी, रज्जो पुसाम सहित समस्त कर्मचारी गण उपस्थित रहे।



