शातिर नकबजन तथा मोबाईल एवं वाहन चोर पकड़े गये

जबलपुर दर्पण । थाना कोतवाली में पकड़ा गया नकबजन :- नरेश पटेल उम्र 22 वर्ष निवासी पनारझिर (कहानी) थाना धनेरा जिला सिवनी
थाना खमरिया में पकडे़ गये मोबाईल एवं वाहन चोर:- 1-आनंद चौधरी उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम पिपरिया खमरिया,
2- प्रवीण सिंह राणा उम्र 22 वर्ष निवासी नारायणधाम परियट खमरिया
थाना ओमती में पकडे़ गये वाहन चोर:- थाना हनुमानताल निवासी 17 वर्षिय 3 अपचारी बालक
विवरण 1- थाना कोतवाली में दिनॉक 6-6-23 को रंजीत चेलानी उम्र 45 वर्ष निवासी गुजराती कालोनी चेरीताल ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि बल्देवबाग चौराहा अंग्रेजी शराब दुकान के सामने बाला जी कम्युनिकेशन के नाम से उसकी मोबाईल क्रय विक्रय की दुकान है दिनाँक 05.06.23 को रोजाना की तरह अपनी मोबाईल दुकान बाला जी कम्युनिकेशन रात्रि 10.30 बजे के लगभग अपनी दुकान बंद कर शटर मे ताला लगाकर घर चला गया था । दिनाँक 06.06.23 को 12.40 बजे के आसपास हमारे मोबाईल पर सीसीटीव्ही कैमरे का अलार्म बजा जिसके बाद उसने अपने मोबाईल पर दुकान पर लगे कैमरे की रिकाडिंग चालू कर देखा तो उसकी दुकान के अन्दर एक अज्ञात व्यक्ति घुसा दिखा तो तत्काल अपने भाई जय चेलानी और भतीजे करन चेलानी के साथ बल्देवबाग स्थित बाला जी कम्युनिकेशन दुकान मे आये तो देखा की दुकान की शटर पर सुरक्षित ताला लगा हुआ था, दुकान मे लगे शटर का ताला खोलकर दुकान के अन्दर गया तो अज्ञात व्यक्ति उसकी दुकान के अन्दर नही मिला दुकान चैक किया तो लकडी की बनी शोकेस फर्नीचर का काउंटर खुला था ।
काउंटर के अन्दर प्लाई व दीवार काटकर बडा होल बनाकर कोई अज्ञात व्यक्ति ने राजेश नागदेव प्लास्टिक डिस्पोजल वाले की निर्माणाधीन दुकान की ओर से उसकी दुकान की दीवार को लोहे की सब्बल से तोड़कर बडा होल बनाकर घूसा है। अपने दुकान रखे मोबाईल व कैश काउंटर एवं विद्युत उपकरण चेक किया तो दुकान के लकडी के बने शोकेस मे रखे टचस्ट्रीन आईफोन, वनप्लस ,वीवो , ओपो कम्पनी के लगभग 23 नग मोबाईल नही थे । कोई अज्ञात दीवार मे बडा होल कर दुकान के अन्दर घुस कर चोरी कर ले गया है। मौके से सब्बल एवं रॉड जप्त करते हुये रिपोर्ट पर धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उल्लेखनीय भूमिका- मोबाईल दुकान मे सेंध लगाकर मोबाईल चुराने वाले आरोपी को पकडने मंे थाना प्रभारी कोतवाली श्री अनिल गुप्ता के नेतृत्व मे उप निरीक्षक अभिषेक प्यासी, सहायक उप निरीक्षक संतराम बागरी, आरक्षक पकंज सनोडिया, अरविंद चौधरी, एवं क्राईम ब्रांच के प्रधान आरक्षक रामसाहाय कुशवाहा, प्रधान आरक्षक मानस उपाध्याय, तथा सायबर सेल के आरक्षक आशीष गौर की सराहनीय भूमिका रही।
विवरण 2- थाना ओमती अंतर्गत दौरान पतासाजी के विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की एक युवक पुल नं. 03 के पास एक स्प्लेण्डर मोटर सायकिल जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर एमपी 20 एमडी 5239 है लिये हुये खडा है संभवतः मोटर सायकिल चोरी की है, सूचना पर तत्काल घेराबंदी की गई मुखबिर के बताये हुये नम्बर कि मोटर सायकिल लिये हुये खडा युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा गया जिसने अपना नाम बताते हुये अपनी उम्र 17 वर्ष बताया, वाहन के कागजात पूछने पर कोई भी वाहन सम्बंधी दस्तावेज पास में न होना बताया, 17 वर्षिय अपचारी बालक को थाने लाया गया एवं सघन पूछताछ की गयी तो उक्त स्प्लेण्डर मोटर सायकिल 20-25 दिन पूर्व भंवरताल गार्डन के पास से अपने दो साथियों के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार करते हुये अन्य 9 दुपहिया वाहन थाना ओमती, गोरखपुर , लार्डगंज, कोतवाली क्षेत्र से चुराना स्वीकार करते हुये अपने एवं दो साथियों के घरों में छिपाकर रखना बताया। सरगर्मी से तलाश कर दोंनो साथियों जिनकी उम्र 17 वर्ष है तथा तीनों हनुमानताल थाना क्षेत्र के रहने वाले है की निशादेही पर चोरी की हुई 5 एक्टीवा, 1 एक्सिस, 1 स्प्लेैण्डर, 1 पैशन प्रो, 1 सीडी डिलक्स, कुल 10 दुपहिया वाहन जिनकी कीमत लगभग 6 लाख रूपये है जप्त करते हुये तीनों 17 वर्षिय अपचारी बालकों की थाना ओमती में 41(1-4)जाफौ/379 भादवि में गिरफ्तारी करते हुये मान्नीय किशोर न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
उल्लेखनीय भूमिका- चुराये हुये 10 दो पहिया वाहन बरामद करने में थाना प्रभारी ओमती श्री वीरेन्द्र सिंह पवार, उनि ओमप्रकाश मसराम, सउनि अशोक पाण्डेय, प्रधान आरक्षक रूस्तम सिंह, सदन दीक्षित, दीपक विश्वकर्मा, रमेश सिंह भदौरिया, आरक्षक घनश्याम प्रसाद, पंचम, मुकेश धुर्वे, शैलेन्द्र शुक्ला, कुम्भकरण, पंकज कौरव, ज्ञानेन्द्रधर द्विवेदी, प्रमोद सिंह, महिला आर. गिरजा ठाकुर, पूजा तिवारी, पूनम गुप्ता, एंव क्राइम ब्रांच के सउनि धनंजय सिंह, प्रधान आरक्षक ब्रजेन्द्र सिंह कसाना, आरक्षक मुकुल गौतम, वीरेन्द्र सिंह, मोहित उपाध्याय, राहुल अहिरवार की सराहनीय भूमिका रही।
विवरण 3- इसी प्रकार थाना खमरिया मंे विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि सोनपुर मोड पर 2 व्यक्ति एक मोटर सायकिल लिये हुये खडे है जो मोटर सायकिल एवं मोबाईल बहुत ही कम कीमत में बेचने की बात कर रहे है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर तत्काल दबिश दी गयी, मुखबिर के बताये हुलिये के खडे दोनों व्यक्ति मोटर सायकिल स्टार्ट कर भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकडा गया पूछताछ पर अपने नाम आनंद चौधरी उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम पिपरिया खमरिया, एवं प्रवीण सिंह राणा उम्र 22 वर्ष निवासी नारायणधाम परियट खमरिया बताये, ली हुई मोटर सायकिल क्रमंाक एमपी 20 एनव्ही 9220 के कागजात मांगे गये जो पास में न होना बताये, तलाशी लेने पर दोनों 1-1 मोबाईल रखे हुये मिले सघन पूछताछ पर पिछले वर्ष महगवॉ पनागर से उक्त मोटर सायकिल एवं मोबाईल थाना ओमती एवं सिविल लाईन क्षेत्र से चोरी करना स्वीकार किये दोनों को थाने लाया गया एवं सघन पूछताछ की तो 8 मोबाईल एवं मोटर सायकिल अपने अपने घरो में छिपाकर रखना बताये आरोपियों की निशादेही 10 मोबाईल एवं चुराये हुई 2 एवं घटना में प्रयुक्त 1 मोटर सायकिल जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध थाना खमरिया में 41(1-4)जाफौ/379 भादवि में गिरफ्तारी करते हुये मान्नीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
उल्लेखनीय भूमिका- चुराये हुये 10 मोबाईल एवं चुराई हुई 2 मोटर सायकिल तथा 1 घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकिल बरामद करने में थाना प्रभारी खमरिया सुश्री निरूपा पाण्डे, उप निरीक्षक रोहित कुशवाहा, सहायक उप निरीक्षक बृजेश मिश्रा, प्रधान आरक्षक नीलकंठ, आरक्षक अनिरूद्ध, की सराहनीय भूमिका रही।