सिंग्रामपुर ग्राम पंचायत में जल संरक्षण भू जल संवर्धन ग्राम सभा का आयोजन

जबलपुर दर्पण जबेरा संवाददाता। जबेरा जनपद के ग्राम पंचायत सिग्रामपुर मैं जलाभिषेक अभियान के तहत जल संरक्षण भूत जलसंवर्धन के तहत जन सहभागिता जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया
जिसके चलते हैं पेयजल स्रोत हैंडपंपों के आसपास साफ सफाई के साथ हैंड पंप से बहते जल के लिए सोख्ता गड्ढा की उपयोगिता फायदे की जानकारी दी हैंड पंप के पास सोख्ता गड्ढा बनने से जहां मवेशियों के लिए पीने के लिए पानी उपलब्ध होगा भूजल स्तर में बढ़ोतरी होगी ग्राम पंचायत द्वारा नलों के पास जगह जगह सोख्ता गड्ढा बनाए जाने की कार्य योजना बनाई गई इसमें ग्राम पंचायत की सरपंच राजू राय सचिव राकेश सिंह महेंद्र ठाकुर रवि विश्वकर्मा ने ग्राम के हेड पंपों के पास गड्डे बनाए जाने कि प्रक्रिया की जिससे पशु पक्षी पानी पी सके।



