जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश

भारत और नेपाल के कवियों ने बाँधा समां

जबलपुर दर्पण। बुलंदी साहित्य संस्था के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार उत्तराखंड के बनबसा में बुलंदी अंतरराष्ट्रीय साहित्य संस्था व राजकीय महाविद्यालय बनबसा के हिंदी विभाग के तत्वावधान में एक भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन कराया गया,जिसमें भारत व नेपाल से आये कवियों ने अपना शानदार काव्यपाठ किया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रोफेसर नागेंद्र द्विवेदी (प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय रामगढ़ नैनीताल) ,प्रोफेसर आभा शर्मा (प्राचार्या राजकीय महाविद्यालय बनबसा),द्वारा दीप प्रज्वलन से किया गया ।
कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथि आई वी आर आई बरेली की प्रधान वैज्ञानिक डॉ गीता चौहान व फर्रुखाबाद से आये अरुण प्रताप सिंह भदौरिया रहे।
साथ मे नेपाल से आये मुख्य अतिथि ग़ज़लकार डम्बर दत्त शर्मा , साहित्यकार लक्ष्मी प्रसादभट्ट,साहित्यकार हरीश प्रसाद जोशी,राजविंदर कौर (राजकीय महाविद्यालय सितारगंज),हेम कुमार गहतोड़ी (राजकीय महाविद्यालय बनबसा),भूप नारायण दीक्षित (राजकीय महाविद्यालय बनबसा) व पंकज शर्मा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में वरिष्ठ व नवोदित कवियों ने अपनी अपनी काव्य प्रस्तुति दी । इसके साथ ही कार्यक्रम में विधा प्रकाशन से प्रकाशित कवयित्री मंजू जोशी की पुस्तक मेरी परछाई व कवि राम वशिष्ट की पुस्तक” चिट्ठी” का भी विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया ।
काव्यपाठ करने वालों में पीलीभीत से आये कवि नीलेश,दिल्ली से रिंकू निगम, आगरा से नवीन आर्या ,नैनीताल से संजय परगाई,देहरादून से ममता नेगी,टिहरी गढ़वाल से मनीषा भंडारी ,बरेली से लवी सिंह व ललित,योगेश, सत्यार्थ,अभिषेक,ममता वेद ,स्नेहा बिष्टआदि ने अपना काव्यपाठ किया ,वहीं नेपाल से उपस्थित कवियों में खगेन्द्र नाथ बियोगी,कविराज भट्ट,रविन्द्र पंत,दीपा,गोमती जोशी,रमेश पंत,दुर्गा जोशी आदि कवियों ने अपना काव्यपाठ किया ।
कार्यक्रम का संचालन संस्था के संस्थापक बादल बाज़पुरी द्वारा किया गया।
बुलंदी संस्था ने इससे पहले अक्टूबर 2022 में उत्तराखंड का सबसे बड़ा धरातलीय कार्यक्रम उत्तराखंड काव्य महोत्सव रुद्रपुर शहर में आयोजित करवाया था जिसमें देश भर से आए 300 कलमकार ने काव्य पाठ किया था बुलंदी ने वर्ष 2021 और 2022 में 207 घंटे और 400 घंटे अनवरत वर्चुअल कवि सम्मेलन आयोजित करवाकर दो बार विश्व वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुकी है जिससे इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज किया गया , बुलंदी संस्था उत्तराखंड के बाजपुर से संचालित होती हैं, जिसका उद्देश्य नवोदित कलाकारों को मंच प्रदान करना है और इसके लिए सस्ता निस्वार्थ भाव से कार्य कर रही हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page