भाजपा उत्तर विधानसभा का सम्मेलन 30 जुलाई को आयोजित

जबलपुर दर्पण। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर सभी विधानसभाओं में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किये जा रहे है इसी क्रम में आगामी 30 जुलाई को प्रातः 9 बजे से उत्तर विधानसभा का कार्यकर्ता सम्मेलन एमजीएम पैलेस में आयोजित किया गया है। सम्मेलन की तैयारियों हेतु उत्तर विधानसभा की व्यवस्था समिति की बैठक नगर अध्यक्ष श्री प्रभात साहू की उपस्थिति में पूर्व विधायक श्री शरद जैन के निवास पर आयोजित की गई। बैठक में कार्यक्रम हेतु संचालन समिति, व्यवस्था समिति गठित की गई।
उत्तर विधानसभा के सम्मेलन हेतु गठित संचालन समिति में पूर्व विधायक शरद जैन, प्रदेश कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन, नगर महामंत्री पंकज दुबे, पूर्व महामंत्री दिलीप दुबे, नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल को शामिल किया गया है। कार्यक्रम प्रभारी पूर्व एमआईसी सदस्य श्रीराम शुक्ला को बनाया गया है।
बैठक में संचालन समिति एवँ व्यवस्था समिति के सदस्य उपस्थित थे।



