सनातन धर्म महासभा की बैठक आज

जबलपुर दर्पण। सनातन धर्म महासभ की श्रीकृष्ण जन्माष्टमी शोभायात्रा की तैयारियों हेतु प्रथम बैठक गुरुवार 03 अगस्त को शाम 5 बजे श्री नृसिंह मन्दिर शास्त्री ब्रिज में आयोजित हैं
परम्परानुसार भगवान योगेश्वर श्री कृष्ण के पावन जन्मोत्सव पर श्री सनातन धर्म महासभा के तत्वावधान में आगामी 07 सितम्बर को भगवान श्री कृष्ण की विशाल एवं भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसकी तैयारियों हेतु प्रथम बैठक गुरुवार शाम 05 बजे श्री नृसिंह मन्दिर में पूज्य नरसिंहपीठाधीश्वर डॉ. स्वामी नरसिंहदास जी महाराज के सानिध्य में आयोजित है
महासभा के समस्त पदाधिकारियों सदस्यों, सभी सहयोगी मंदिरों के पदाधिकारियों, सहयोगियों तथा नगर की समस्त धार्मिक सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों से प्रथम बैठक में समय पर उपस्थित होकर श्री कृष्ण जन्माष्टमी शोभायात्रा को एतिहासिक बनाने में अपना मार्गदर्शन एवं सुझाव देने का आग्रह श्याम साहनी, अशोक मनोध्या ,गुलशन मखीजा व श्री सनातन धर्म महासभा, श्री नृसिंह मंदिर, गीताधाम परिवार ने किया ।