मेकअप करके एक नया इतिहास किया कायम

जबलपुर दर्पण। अहमदाबाद बल्लभसदन, रिवरन्फ्रट व्यू मे 16 दिसंबर को ब्यूटी इंडस्ट्री मे भारत के अनेकों जगह से मेकअप आर्टिस्ट द्वारा एक समय मे एक साथ 1500 ब्राइड का मेकअप करके एक नया इतिहास कायम किया जिसमें जबलपुर ब्यूटीशियन वेलफेयर एसोसिएशन और बालाजी ब्यूटी एकेडमी से लगभग 25 मेकअप आर्टिस्ट ने हिस्सा लेकर इस रिकॉर्ड मे अपना नाम दर्ज़ कराया jbwa की अध्यक्ष और संस्थापक डॉ आराधना चौहान के नेतृत्व मे उपाध्यक्ष रीना सिंह, शोभा विश्वकर्मा, सपना साहू, उपसचिव भारती साहू, सुमन आसुदानी, के अलावा सोनल सिंह,प्रसून सिंह , पूजा गर्ग, पूजा राजपूत, ज्योति विश्वकर्मा, सौरव, ऋचा, कल्पना पटेल, माधुरी, पायल चौकसे,तृप्ति, दुर्गा जाट
शायली, आकांछा और बहुत सारे एक्सपर्टस ने भाग लेकर संस्कार धानी जबलपुर शहर का नाम रोशन किया । जबलपुर मुख्य रेलवे स्टेशन पर प्रशांत मांझी, दीक्षा राजपूत, ने भव्य स्वागत किया ।



